December 23, 2025

100 मीटर गहरी खाई में गिरा 16 वर्षीय किशोर, एसडीआरएफ ने बचाया

0
(Bolero Fell into Ditch on Nainital-Bhowali Road)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मार्च 2024 (16 year old Teenager fell in ditch saved by SDRF)। जनपद नैनीताल के कैमल्स बैक पहाड़ी के क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर पहाड़ी से खाई में गिर गया। एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरकर किशोर की जान बचाई और लगभग 2 किमी पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।

(16 year old Teenager fell in ditch saved by SDRF)प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल को एक युवक के पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी से खाई में गिरने की सूचना मिली। इस पर आपदा कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा मोचन बल को सूचित किया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रस्सियों के सहारे लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर घायल तक पहुंची और प्राथमिक उपचार देकर स्ट्रेचर से उसे लगभग 2 किमी पैदल वैकल्पिक पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाई और अपने वाहन से बिना देरी के सुरक्षित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भिजवाया। (16 year old Teenager fell in ditch saved by SDRF)

पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिरा (16 year old Teenager fell in ditch saved by SDRF)

घायल की पहचान मल्लीताल निवासी 16 वर्षीय आयुष कोहली के रूप में हुई। बताया गया है कि आयुष पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी में घूमने आया था व पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। (16 year old Teenager fell in ditch saved by SDRF)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (16 year old Teenager fell in ditch saved by SDRF)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :