December 23, 2025

नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आंदोलन स्थगित करने की घोषणा, साम्प्रदायिक संवेदनशीलता के दृष्टिगत बड़ी तैयारी, पर्यटकों के लिए भी बड़ा संदेश

(Panchayat Elections-Preperations for Presidents (Holiday Declare in Nainital District for Weather, Holiday-Security-Prohibition of Liquor onPolling (Nanda Devi Festival 2025-Local-First Celebration Nanda Devi Festival will be with Vocal for Local (Panchayat Election-Provisional Reservation Suchi (Process-Reservation for 3Tier Panchayat Election) (Nainital News Today 23 May 2025 Navin Samachar
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

सीएम की पहल पर आंदोलन स्थगित करने की घोषणा

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मई 2025 (Announcement of Suspending Agitation in Nainital) नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं अधिवक्ता संगठनों की बैठक गुरुवार को नैनीताल क्लब में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा एवं मंडलायुक्त दीपक रावत के साथ मौजूद रहकर कानून-व्यवस्था व आगामी कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. डब्बू ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि नैनीताल शहर का वातावरण सदैव शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन बाहर से आने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोग वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आरोपितों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने का साहस न कर सके।

उन्होंने सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में पर्यटक सीजन चल रहा है, अतः आंदोलन को समाप्त किया जाए। सभी संगठनों ने सरकार की कड़ी कार्रवाई के आश्वासन से संतुष्ट होकर आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, मनोज जोशी, सचिन शाह, हरीश राणा, रवि कन्याल, विकास जोशी, हाई कोर्ट अधिवक्ता भारत मेहरा, बसंत जोशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

साम्प्रदायिक संवेदनशीलता के दृष्टिगत नैनीताल में 4 क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नियुक्त

नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय हिन्दू नाबालिग बालिका के साथ 65 वर्षीय मो. उस्मान द्वारा दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि के बाद घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। प्रकरण की साम्प्रदायिक संवेदनशीलता तथा संभावित तनाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने मल्लीताल क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, तल्लीताल हेतु अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व, मल्लीताल बाजार हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं मल्लीताल मस्जिद परिसर हेतु उप जिलाधिकारी न्यायिक को क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने कहा-पुलिस मुस्तैद, स्थिति सामान्य, सैलानी आयें

500000Views ezgif.com jpg to webp converter 6नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण ने इस पूरे मामले पर कहा कि नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया और बच्ची का मेडिकल कराया गया, व बयान लिये गये। इस मामले में कुछ युवाओं ने मॉल रोड, मल्लीताल कोतवाली व मस्जिद के सामने प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर शांति व्यवस्था कायम की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हल्द्वानी, नैनीताल सहित सभी जगह शांति है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात किये गये हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल से लौट रहे थे लिव-इन में साथ रहने वाली प्रेमी-प्रेमिका, तभी हल्द्वानी में प्रेमिका ने तोड़ दिया प्रेमी की कार का शीशा... पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है। इसलिये जनता किसी तरह के भ्रामक प्रचार-प्रसार के झांसे में न आये और पुलिस पर भरोसा रखे। साथ ही उन्होंने पर्यटकों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। पर्यटक यहां बेफिक्र होकर यहां आ सकते हैं। पुलिस यहां उनकी सुरक्षा के लिये तैनात है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि नगर में तेजी से शांति बहाली हो रही है। चिंता की कोई बात नहीं है।

जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग के निर्देश (Announcement of Suspending Agitation in Nainital)

साथ ही उन्होंने जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, दिन-रात्रि पुलिस गश्त, सत्यापन अभियान और फ्लैग मार्च सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। नमाज स्थलों व संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, साइबर निगरानी बढ़ाने तथा भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। (Announcement of Suspending Agitation in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Announcement of Suspending Agitation in Nainital, Nainital News, News on Agitation in Nainital, Situation in Nainital, Rape Case, Communal Tension, CM Directive, Protest Suspension, Social Organizations, Political Groups, Advocate Meeting, Anil Kapoor, Police Action, Law And Order, Tourist Safety, Vandana DM, Prahlad Meena, Deepak Rawat, Magistrates Appointed, Security Measures, Cyber Surveillance, Inflammatory Content, Nainital Club Meeting,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :