सिलौटी पंत गांव में पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार, आदमखोर होने पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं

-25 नवंबर को 50 वर्षीय महिला को शिकार बनाने वाला नरभक्षी होने का संदेह, वन विभाग कर रहा जांच, गांव में सतर्कता पूर्ववत
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 दिसंबर 2024 (Female Leopard captured in Silauti Pant Village)। मंगलवार सुबह नैनीताल जनपद में भीमताल-नौकुचियाताल के पास ग्राम सिलौटी पंत में एक वयस्क मादा गुलदार पिंजरे में कैद हुई है। माना जा रहा है कि पकड़ी गई मादा गुलदार नरभक्षी हो सकती है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि की जानी शेष है। देखें वीडियो :

उल्लेखनीय है कि गत 25 नवंबर को सिलौटी पंत गांव निवासी 50 वर्षीय लीला देवी पत्नी स्वर्गीय नरोत्तम आर्य को किसी हिंसक वन्य जीव ने अपना शिकार बना लिया था। माना जा रहा है कि गुलदार ने लीला देवी को अपना शिकार बनाया होगा। तभी से आक्रोशित ग्रामीणों की शिकायत व मांग पर क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा गश्त की जा रही थी। हिंसक वन्य जीव की गांव में आवक व पहचान रिकॉर्ड करने के लिये ट्रेप कैमरे और उसे पकड़ने के लिये पिंजरे लगाये गये थे, जिसमें सोमवार रात्रि एक गुलदार फंस गया।
ट्रेप कैमरे में कोई हिंसक वन्य जीव नजर नहीं आया था (Female Leopard captured in Silauti Pant Village)
सुबह पता चलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भिजवाया। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार वयस्क मादा है। उसकी उम्र एवं उसके हिंसक-नरभक्षी, लीला देवी को शिकार बनाने आदि के बारे में अन्य जानकारियों का परीक्षण मृतका के डीएनए से मिलान आदि का कार्य किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। अलबत्ता, गांव में अभी पूर्व की तरह लगातार चौकसी बरती जा रही है। ग्रामीणों को भी पूर्व की तरह सतर्क रहने को कहा जा रहा है। बताया कि ट्रेप कैमरे में एवं गस्त में क्षेत्र में कोई हिंसक वन्य जीव नजर नहीं आया था।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Female Leopard captured in Silauti Pant Village, Nainital News, Man-Wild Conflict, Silauti Pant village, Man-Eater, Leopard captured in Cage, Naukuchiyatal, Female leopard captured in cage in Silauti Pant village, status not clear yet if it is a man-eater,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.