December 24, 2025

बिग ब्रेकिंग : नैनीताल-बागेश्वर में मंगलवार को अवकाश घोषित

0
Chhutti
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जुलाई 2024 (Holiday declared in Nainital-Bageshwar districts)। नैनीताल जनपद में मंगलवार 2 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में नैनीताल की जिलाधिकारी के हवाले से अपर जिलाधिकारी के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विभाग, देहरादून से दिनांक 1 जुलाई 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनाँक 2.7.2024 से दिनांक 4.7.2024 तक को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं।

Holiday declared in Nainital-Bageshwar districts, Meteorological Department issued Alertसाथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 2.7.2024 (मंगलवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें :  क्रिसमस और नए साल के बीच उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम, धूप खिलेगी-ठंड बढ़ेगी, 27 दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 2.7.2024 (मंगलवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यहां भी घोषित हुआ अवकाश (Holiday declared in Nainital-Bageshwar districts)

उल्लेखनीय है कि बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जनपदों में भी मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल, चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने अपने जनपदों में भी मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट घोषित कराया है। (Holiday declared in Nainital-Bageshwar districts)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Holiday declared in Nainital-Bageshwar districts, Avkash, Chhutti, Big Breaking, Holiday declared, Nainital, Bageshwar, Tomorrow Holiday)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :