कुमाऊं परिक्षेत्र में 95.61 प्रतिशत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने करा लिया यूसीसी के तहत पंजीकरण

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2025 (Kumaon Region Police Personal Registered in UCC)। उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की दिशा में कुमाऊं परिक्षेत्र की आईजी रिद्धिम अग्रवाल के प्रयासों से कुमाऊं मंडल में 17 मई 2025 तक 3212 में से 3071 यानी 95.61 प्रतिशत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पंजीकरण किया जा चुका है।
सुश्री अग्रवाल ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में में 308 में से 302 (98.05 प्रतिशत), बागेश्वर में 219 में से 212 (96.80 प्रतिशत), चंपावत में 299 में से 289 (96.66 प्रतिशत), नैनीताल में 925 में से 902 (97.51 प्रतिशत), पिथौरागढ़ में 350 में से 333 (95.14 प्रतिशत), ऊधमसिंह नगर में 1088 में से 1010 (92.83 प्रतिशत) तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय में 23 में से सभी 23 (100 प्रतिशत) कार्मिकों ने यूसीसी के तहत पंजीकरण करा लिया है।
आईजी अग्रवाल ने बताया कि कुछ कार्मिक आधार कार्ड में सुधार, न्यायालयी तलाक प्रक्रिया, पारिवारिक समस्याओं, स्वास्थ्य कारणों अथवा पति के विदेश में होने के कारण पंजीकरण नहीं करा सके हैं। सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर ऐसे मामलों का समाधान कर शेष कार्मिकों का भी शीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे अपनी सुविधा के लिए यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण अवश्य कराएं।
यूसीसी की नियमावली तैयार करने की प्रक्रिया में भी शामिल रही हैं रिद्धिम अग्रवाल (Kumaon Region Police Personal Registered in UCC)
नैनीताल। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पहल पर से राज्य में उत्तराधिकार व विवाह जैसे मामलों में पुरुषों और महिलाओं को समान अधिकार देते हुए लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता 27 जनवरी 2025 से लागू कर दी गई थी। 7 फरवरी 2024 को इसे विधानसभा में पारित किया गया था तथा 12 मार्च को इसे राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त हुई। इसके उपरांत 14 मार्च को शासन द्वारा नियमावली तैयार करने का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया में शासन में विशेष सचिव गृह के पद पर कार्य करते हुए रिद्धिम अग्रवाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaun Range Police, UCC, Registration under UCC, In Kumaon region, 95.61 percent of police officers and employees have got themselves registered under UCC, Registreation under UCC, Uttarakhand News, Uniform Civil Code, UCC Implementation, Riddhim Aggarwal, Uttarakhand Police, Marriage Registration, UCC Portal, Gender Equality, UCC in Uttarakhand, Nainital News, Almora News, Bageshwar News, Champawat News, Pithoragarh News, US Nagar News, Kumaon IG, Police Registration Data, UCC Progress Report, Civil Rights, Equal Law for All,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.