नैनीताल में लव जिहाद ! युवा महिला अधिवक्ता ने की आत्महत्या ! हिंदूवादियों ने कोतवाली घेरी

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2024 (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide)। नैनीताल में रहने वाली काशीपुर निवासी एक युवा महिला अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में हिंदूवादियों ने पुलिस कोतवाली का घेराव कर रखा है। उनका कहना कि यह लव जिहाद का मामला है। नगर में एक युवक तीन-चार युवतियों को साथ में ‘लिव-इन’ में रखे हुए था और महिला अधिवक्ता को ब्लेकमेल कर रहा था। उन्होंने प्रदेश के नये यूसीसी कानून के तहत यहां लिव-इन में रह रहे सभी जोड़ों की जांच, किरायेदारों के सत्यापन और मृतका के मकान मालिक की जांच करने की मांग की है।
एक दिन पहले ही पिता बेटी के लिये पीजी ढूंढने आये थे
इस संबंध में नगर कोतवाली में प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन कार्की ने बताया कि करीब 25 वर्षीय युवा महिला अधिवक्ता रेवा सिंह उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करती थी। बुधवार को उसके पिता नगर में आये थे और बेटी के लिये ‘पीजी यानी पेइंग गेस्ट’ सुविधा ढूंढ रहे थे। उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीछे दिलावर नाम के व्यक्ति के घर में तीन-चार अन्य लड़कियों के सथ अनस नाम के युवक के साथ रहती है। अनस उसे परेशान कर रहा है। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने दूरभाष पर बेटी द्वारा काशीपुर में आत्महत्या करने की जानकारी दी।
मामले में लव जिहाद का आरोप (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide)

इस मामले में पहले बुधवार देर रात्रि और फिर गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विवेक वर्मा, जय श्री राम सेवादल के मनोज कुमार व ग्वल सेवा संगठन के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, और कार्यवाही करने की मांग की है। यह भी बताया कि गत दिनों इसी घर में एक नाबालिग बच्ची भी पायी गयी थी, उसे बाद में कोतवाली पुलिस ने नारी निकेतन भिजवाया था।
बताया गया है कि संबंधित घर मकान मालिक ने किसी को लीज पर दिया हुआ है। घर में दोनों ओर से फिलहाल ताले लगे हुए हैं और नगर में गिटार बजाने वाला बाहरी बताया जा रहा अनस नाम का आरोपित युवक भी गायब है। वह गिटार बजाकर युवतियों को आकर्षित कर जाल में फँसाता है।
पूछे जाने पर कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा कि घटना काशीपुर में हुई है, इसलिये काशीपुर पुलिस ही इस मामले में मृतका के परिजनों की ओर से शिकायत आने पर कार्रवाई करेगी। यूसीसी के संबंध में अभी नियमावली प्राप्त नहीं हुई है। किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी है।
डेढ़ पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ गयी है रेवा
उधर दूसरी ओर हमारे काशीपुर ब्यूरो के अनुसार रेवा सिंह अपने घर की दूसरी मंजिल के कमरे में संदिग्ध हालात में पंखे से लटकी मिली। वह करीब डेढ़ पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ गयी है, जिसमें उसने किसी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बस यह जिक्र किया है कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थी। (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide, Uttarakhand News, Nainital, Love Jihad, Love Jihad in Nainital, Suicide, Aatmahatya, Young female advocate of High Court commits suicide, Hinduists surround the police station, Kashipur, Kashipur Girl Suicide, Kashipur Advocate Suicide, Advocate Suicide, Lady Advocate Suicide, Female Suicide, Suicide in Live-In Relations,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Love Jihad in Nainital-Female Advocate Suicide)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.