Big Breaking : नैनीताल में बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मई 2025 (Nainital-Case Filled Against 30 Unknown Peoples)। नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ 65 वर्षीय मो. उस्मान के द्वारा की गई बलात्कार की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 30 लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गयी है। मामले में मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी हेम चंद्र पंत की शिकायत पर 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मल्लीताल पुलिस कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 324 (2), 191 (2) और 126 (2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दुष्कर्म के आरोपित के विरुद्ध इन धाराओं में अभियोग दर्ज
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता नैनीताल में अपने रिश्तेदारों के पास रह रही थी जबकि उसकी मां संभल उत्तर प्रदेश में रहती है। बुधवार को पीड़िता ने घटना की जानकारी मां को दी, जिसके बाद वह मल्लीताल थाने पहुंचीं और शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि 12 अप्रैल को ठेकेदार उस्मान ने बच्ची को रुपये का लालच देकर अपनी कार में दुष्कर्म किया। इस पर मल्लीताल थाने में बालिका की मां की ओर से भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (1), 351 (2) और पोक्सो अधिनियम की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपित 65 वर्षीय ठेकेदार मो. उस्मान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि गिरफ्तारी की सूचना पर रात लगभग 9 बजे कुछ दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोग व स्थानीय व्यापारी थाने पहुंचे और आरोपित को सौंपने की मांग करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और अतिरिक्त बल बुलाया। इसी दौरान भीड़ गाड़ी पड़ाव की ओर बढ़ गई और समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों पर पथराव व तोड़फोड़ की। साथ ही गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
मारपीट-तोड़फोड़ के आरोपितों के विरुद्ध इन धाराओं में अभियोग दर्ज (Nainital-Case Filled Against 30 Unknown Peoples)
स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को रात लगभग 12.30 बजे तक मशक्कत करनी पड़ी। तोड़फोड़ और हमले की घटना में मल्लीताल थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 324 (2), 191 (2) और 126 (2) के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। (Nainital-Case Filled Against 30 Unknown Peoples)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Case Filled Against 30 Unknown Peoples, Nainital News, Hinduvadiyon par Case Darj, Nainital Police Action, Vandalism and Assault, Uttarakhand Crime, Minor Girl Rape Case, Nainital Protest, Communal Violence, Mallital Police Station, Child Protection Laws, POCSO Act, Indian Penal Code, Usman Contractor Case, Hindu Organizations Protest, Religious Tensions India, Nainital Violence 2025, Uttarakhand Law and Order, Child Sexual Abuse, Community Clashes India, Indian Judiciary News, Police FIR Uttarakhand, Women and Child Safety, North India News,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.