December 22, 2025

नैनीताल निकाय चुनाव : प्रत्याशियों की बढ़ती संख्या और घटते मतदाता, दिलचस्प परिणाम की उम्मीद

(High Court Nainital Municipal Board Toll-Parking (High Court gave strict instructions to Palika
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2024 (Nainital Municipal Elections-Decreasing Voters) नैनीताल नगर पालिका परिषद के आगामी निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी पकड़ने लगी हैं। जहां प्रशासन इन चुनावों के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं नित नये प्रत्याशी भी सामने आ रहे हैं। खास बात यह भी है कि इस बार वार्ड स्तर पर सभासद के पदों के लिए आरक्षण में आम तौर पर कोई बदलाव नहीं होने से अधिकांश निवर्तमान सभासद भी चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं और उनके विरुद्ध एंटी इंकमबेंसी का दावा करते हुए अन्य प्रत्याशियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

घटते मतदाताओं की संख्या चिंता का विषय-5 वर्षों में 3 हजार मतदाता घटे

(Nainital Municipal Elections-Decreasing Voters) राजस्थान उपचुनाव में 10 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, सलूंबर में सबसे  ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर | 10 thousand voters will vote for the first time  in the by-election ...नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार 2018 के निकाय चुनाव में 8,784 महिलाएं और 9,187 पुरुष यानी कुल 28,165 मतदाता पंजीकृत थे। तब नवंबर माह में चुनाव हुए थे। फिर भी इनमें से 8784 महिलाओं एवं 9187 पुरुषों सहित 17,971 यानी 64 फीसद से कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि इस बीच 5 वर्षों में मतदाताओं की संख्या लगभग 12340 महिला व 12904 पुरुष यानी 25,244 रह गई है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : मंगोली-गहलना क्षेत्र में बाहरी लोगों की गतिविधियों से बढ़ी चिंता, ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग उठाते हुए की है धरना-प्रदर्शन की घोषणा...

इसका एक मुख्य कारण मेट्रोपोल और चार्टन लॉज क्षेत्र में हुआ अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण और लोगों का पलायन माना जा रहा है। साथ ही चुनाव कड़ाके की सर्दी और विद्यालयों एवं विभिन्न संस्थानों में शीतकालीन छुट्टियों के मौसम में होने संभावित हैं। ऐसे में इस चुनाव में मतदाताओं के और भी कम संख्या में मतदान करने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

 80 प्रतिशत निवर्तमान सभासद पुनः चुनाव लड़ सकते हैं (Nainital Municipal Elections-Decreasing Voters)

नगर निकाय चुनाव में आरक्षण सूची में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे अधिकांश वार्डों में निवर्तमान सभासदों ने अपनी दावेदारी बरकरार रखी है। बताया गया है कि नगर के 15 में से केवल सैनिक स्कूल वार्ड से दया सुयाल एवं अपर माल वार्ड से दीपक बर्गली ने चुनाव लड़ने से इंकार किया है, जबकि आवागढ़ वार्ड के सभासद राजू टांक का निधन हो चुका है।

इनके अतिरिक्त 12 वार्डों में यानी 80 प्रतिशत निवर्तमान सभासद पुनः चुनाव लड़ सकते हैं, जो कि अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वार्डों की जनता पुराने चेहरों पर विश्वास जताती है या नए प्रत्याशियों को मौका देती है। निकाय चुनाव से जुड़े ये आंकड़े और बदलते समीकरण इस बार के परिणामों को रोचक बना रहे हैं। आने वाले दिनों में जनता का फैसला तय करेगा कि कौन इन चुनावों में विजयी होगा। (Nainital Municipal Elections-Decreasing Voters)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital Municipal Elections-Decreasing Voters, Nainital News, Nainital Municipal Elections, Increasing number of candidates, Decreasing Voters, Interesting results expected, Voter Decline, Uttarakhand News, Anti-Incumbency, Ward Reservation, Old vs New Candidates, Urban Body Elections, Metropole Demolition, Winter Voting Challenges, Latest Updates Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :