गणतंत्र दिवस पर हल्द्वानी में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपित गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जनवरी 2026 (Nainital News 27 Jan 2026)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी (Haldwani) क्षेत्र में 77वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर आबकारी विभाग (Excise Department) ने कानून व्यवस्था और सार्वजनिक अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच अभियान चलाया। ध्वजारोहण के उपरांत क्षेत्र में स्थित समस्त आबकारी अनुज्ञापनों की पूर्ण बन्दी (Dry Day Compliance) की जांच के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री के दो मामलों का खुलासा हुआ, जिसमें दो व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी मदिरा बरामद की गई।
यह कार्रवाई इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि राष्ट्रीय पर्वों पर कानून उल्लंघन न केवल सामाजिक अनुशासन को चुनौती देता है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और शासन की साख से भी जुड़ा होता है।
गणतंत्र दिवस पर आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी (Excise Inspector Haldwani) के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2026 को रेलवे रोड (Railway Road) क्षेत्र में जांच की जा रही थी। इसी दौरान शमा होटल (Shama Hotel) के समीप कृष पुत्र पप्पू, निवासी टनकपुर रोड, वार्ड संख्या-4, राजपुरा (Rajpura) को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से देशी एवं विदेशी मदिरा के कुल 119 पव्वे बरामद किए गए। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम (Excise Act) की धारा-60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना से दूसरी गिरफ्तारी
इसी क्रम में रात्रि समय मुखबिर खास की सूचना पर तिकोनिया (Tikonia) क्षेत्र में विदेशी मदिरा की दुकान के समीप एक अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अमन आर्या पुत्र गणेश राम, निवासी हिम्मतपुर, मोटाहल्दू, अर्जुनपुर (Motahaldu, Lalkuan) को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो कट्टों में 62 पव्वे देशी एवं विदेशी मदिरा बरामद की गई। इस मामले में भी आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
प्रशासन की सख्ती और संदेश
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय पर्वों पर मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध का उद्देश्य सामाजिक मर्यादा, सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। ऐसे में अवैध बिक्री पर कठोर कार्रवाई यह स्पष्ट संदेश देती है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि अवैध मदिरा कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
इस कार्रवाई से आम नागरिकों में यह भरोसा भी मजबूत हुआ है कि प्रशासन कानून के पालन को लेकर सजग है और जनहित से जुड़े मामलों में त्वरित कदम उठा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी नैनीताल नगर मंडल के मोर्चा अध्यक्ष घोषित, हेमंत को अनुसूचित जाति मोर्चे की जिम्मेदारी
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी जिला नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट की सहमति और सभी जिला मोर्चा अध्यक्षों से परामर्श के बाद नैनीताल नगर मंडल के मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा की गई है। घोषित सूची के अनुसार युवा मोर्चा अध्यक्ष रितुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अमिता साह, किसान मोर्चा अध्यक्ष मयंक पंत, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष रोहित बहादुर थापा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष हेमंत बेदी और अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष संजोक सब्बरवाल बनाए गए हैं। नैनीताल नगर मंडल अध्यक्ष का दायित्व नितिन कार्की के पास रहेगा। पार्टी संगठन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क विस्तार की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई है।
व्यवस्थाओं से नाराज़ अधिवक्ताओं का जिलाधिकारी परिसर में धरना, सीडीओ ने सुधार का आश्वासन दिया
नैनीताल। नैनीताल में राजस्व न्यायालयों और विभिन्न प्राधिकरणों में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि पूर्व में दो बार जिलाधिकारी को पत्र सौंपे जाने के बावजूद व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ और राजस्व न्यायालयों की स्थिति यथावत बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व न्यायालयों में बिना वैधानिक अधिकार वाले बाहरी व्यक्ति कार्य कर रहे हैं, अधिकारी निर्धारित समय पर न्यायालयों में नहीं बैठते, पत्रावलियों में क्रमांक अंकित नहीं किए जाते तथा पटवारी और कानूनगो समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं, जिससे वादकारियों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्राधिकरण कार्यालयों में भी फाइलें अनावश्यक रूप से अटकाए जाने का आरोप लगाया गया और अधिवक्ताओं ने अपने सम्मान से किसी भी प्रकार के समझौते से इनकार किया। धरने की सूचना पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडेय धरना स्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं का ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बार एसोसिएशन के सचिव दीपक रुबाली ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो हल्द्वानी और रामनगर बार एसोसिएशन के साथ 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए लिखित समर्थन प्राप्त हो चुका है। धरना प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Nainital News 27 Jan 2026) :
Nainital News 27 Jan 2026, Uttarakhand Excise Department Action, Haldwani Illegal Liquor Case, Nainital District Law Enforcement News, Republic Day Dry Day Violation, Excise Act Section 60 Case, Haldwani Crime Control Drive, Uttarakhand Governance And Law, Illegal Liquor Seizure Uttarakhand, State Administration Action News, Uttarakhand News, Nainital News, Hindi News Uttarakhand, BJP Nainital Mandal Appointment, BJP Morcha Presidents Nainital, Lawyers Protest Nainital, District Magistrate Office Dharna, Revenue Courts Irregularities Uttarakhand, Nainital Political News, Governance Issues Uttarakhand, #LawEnforcement #ExciseLaw #PublicOrder #GovernanceAction #UttarakhandPolitics #BJPOrganization #LocalGovernance #DistrictAdministration #JudicialReforms #LawAndOrder #PublicAdministration #AdvocatesProtest #PoliticalAppointments #GovernanceIndia













3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।