December 22, 2025

गिरीश वर्मा स्मृति बास्केटबॉल टूर्नामेंट, डी लिट की उपाधि परीक्षा व इसरो के पूर्व अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

Nainital News Navin Samachar Logo
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

21 राज राइफल देहरादून ने जीता स्वर्गीय गिरीश वर्मा स्मृति बास्केटबॉल टूर्नामेंट

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जून 2025 (Nainital News Today 16 June 2025 Navin Samachar) डीएसए नैनीताल के पूर्व बास्केटबॉल सचिव एवं रॉयल बास्केटबॉल क्लब नैनीताल के सक्रिय सदस्य रहे स्वर्गीय गिरीश वर्मा की स्मृति में नैनीताल के बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। चार समूहों में बंटी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों की 12 टीमों ने भाग लिया और एयर बैलर, 21 राज राइफल देहरादून, एशियन बास्केटबॉल क्लब और नैनीताल की टीमें सेमीफाइनल में पहुँचीं।

addf9e1d0d2a1b4b5ef4cc003930ff8e 258906888पहले सेमीफाइनल में 21 राज राइफल देहरादून ने नैनीताल को 56-28 अंकों से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एशियन बास्केटबॉल क्लब ने एयर बैलर को 52-42 अंकों से पराजित किया। वहीं फाइनल मुकाबले में 21 राज राइफल देहरादून ने एशियन बास्केटबॉल क्लब को 58-42 अंकों से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।

उद्घाटन समारोह में डॉ नागेंद्र शर्मा और कविता गंगोला, सेमीफाइनल में सचिन नेगी तथा फाइनल में जीएल साह, डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजू रावत और राजीव गुप्ता उपस्थित रहे। का सहयोग रहा। पुलकित वर्मा और जलज वर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता की आयोजन समिति में विनोद कनारी, ज्ञान डांगी, तरुण खतवाल, समीर अली, फरीद अहमद, कुणाल आर्य, कुलदीप वर्मा, नीरज कुमार, संतोष कुमार, फरदीन खान, अभिनव जोशी, उज्जवल सिमले, हिमांशी ढैला, यश ढैला, उज्जवल शाह और मोहम्मद अशरफ शामिल रहे।

डॉ. शशि पांडे ने उत्तीर्ण की डी लिट की उपाधि परीक्षा (Nainital News Today 16 June 2025 Navin Samachar)

5db55e2344ce342d4afdf13ab3426586 1966062040नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. शशि पांडे ने डी. लिट. यानी डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की उपाधि हेतु शोध मौखिकी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। डॉ पाण्डे का शोध विषय ‘कुमाउनी भाषा एवं संस्कृति का लोकतात्विक अध्ययन’ रहा। इस शोध कार्य में बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो. एसडी तिवारी एवं देव सिंह पोखरिया उपस्थित रहे।

मौखिकी परीक्षा के अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मला ढैला बोरा, डॉ. शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ. सावित्री कैड़ा जन्तवाल, डॉ. मेधा नैलवाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. दीक्षा मेहरा, अधिवक्ता मृदुल पांडे, जितेश राणा व प्रत्युष तिवारी सहित कई शिक्षक व शोधार्थी उपस्थित रहे। कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व महासचिव डॉ. विजय कुमार ने डॉ. शशि पांडे को डी लिट की शोध उपाधि हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

इसरो के पूर्व अध्यक्ष ने किया एरीज में ‘कृतिका’ छात्रावास तथा ‘आकाश गंगा’ दर्शक दीर्घा का लोकार्पण (Nainital News Today 16 June 2025 Navin Samachar)

59d6eef87d7ec5a09ed2a4c7981daa9a 1406968276नैनीताल। स्थानीय एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में शोधरत विद्यार्थियों के लिए कृतिका नक्षत्र के नाम पर छात्रावास एवं जनसामान्य व विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और खगोल विज्ञान को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से ‘आकाश गंगा’ दर्शक दीर्घा की स्थापना की गई है। इसरो के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष आयोग के सदस्य तथा एरीज की संचालन परिषद के अध्यक्ष एएस किरण कुमार ने सोमवार को एरीज के मनोरा परिसर में ‘कृतिका’ नामक नव निर्मित छात्रावास तथा ‘आकाश गंगा’ दर्शक दीर्घा का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड की स्वच्छ हवा में मनाएं नए साल के स्वागत का जश्न, राज्य के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे

एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा ने बताया कि दर्शक दीर्घा का स्वरूप हमारी आकाशगंगा के आकार से प्रेरित है। इस दर्शक दीर्घा में पोस्टर, वैज्ञानिक उपकरण, मॉडल, वैज्ञानिक खिलौने और शैक्षिक सामग्री प्रदर्शित की गई है, जिनके माध्यम से आगंतुकों को खगोल एवं वायुमंडलीय विज्ञान की जानकारी सहज रूप से प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम के कुलपति एवं एरीज के पूर्व निदेशक प्रो. दीपांकर बनर्जी, टीआईएफआर मुंबई के निदेशक प्रो. जयराम चेंगलूर, उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत भी उपस्थित रहे।

लोकार्पण के बाद एरीज की संचालन परिषद की छमाही बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एएस किरण कुमार ने की। पब्लिक आउटरीच इकाई के प्रभारी मोहित जोशी ने बताया कि एरीज परिसर में पूर्व से ही आम नागरिकों और विद्यार्थियों के लिए ब्रह्मांडीय दर्शन की सुविधाएं मौजूद हैं, जिनमें तारामंडल, वीडियो शो और टेलीस्कोप की सहायता से खगोलीय पिंडों का अवलोकन शामिल है। इस अवसर पर डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. जीवन पांडे, डॉ. इंद्रनील, डॉ. सौरभ, डॉ. उमेश, समरेश, डॉ. नीलम, रजनीश, हंसा कार्की, अर्जुन, अभिजीत सहित संस्थान के वैज्ञानिक, अभियंता तथा शोध विद्यार्थी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 16 June 2025 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 16 June 2025 Navin Samachar, Nainitl News, Nainital News Today, 16 June 2025, Navin Samachar, Basketball Tournament Nainital, Girish Verma Memorial Tournament, 21 Raj Rifles Dehradun, Asian Basketball Club, Royal Basketball Club Nainital, DSA Nainital, Pulkit Verma, Jalaj Verma, DLit Degree Ceremony, Dr Shashi Pandey, Kumaoni Language Research, Hindi Department Nainital, ARIES Nainital, ISRO Former Chairman, Kritika Hostel ARIES, Akash Ganga Gallery, Astronomy Outreach India, Manora Peak Observatory, Space Science Uttarakhand, ARIES Council Meeting, Girish Verma Memorial Basketball Tournament, D.Litt degree, examination, Former chairman of ISRO inaugurated,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :