(High Court Hearing Petitions Related to Nainital)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मार्च 2025 (New Eco Tax Proposed in Nainital Like Mussooriee) पर्वतीय पर्यटन नगरी नैनीताल आने वाले सैलानियों को अब अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। अब तक केवल नगर के तल्लीताल की ओर से आने पर ही लेक ब्रिज चुंगी के नाम पर शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब बारापत्थर की ओर से आने वाले सैलानियों से भी मसूरी की तर्ज पर ‘ईको टैक्स’ के नाम पर नयाँ शुल्क वसूला जा सकता है। गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही नैनीताल नगर पालिका ने अपने आर्थिक संकट से उबरने के लिए यह नया तरीका खोजा है। इस पर नगर पालिका विचार कर रही है।

बारापत्थर पर चुंगी लगाने की योजना

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल नगर पालिका बोर्ड की गाड़ी में हुई बैठक में बारापत्थर में भी चुंगी स्थापित करने पर चर्चा हुई। प्रस्ताव के तहत यहां से टैक्स के रूप में लगभग ₹100 ‘ईको टैक्स’ वसूले जाने पर विचार किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को अब विधिक राय के लिए भेजा जा रहा है।

Nainital News : नैनीताल की माल रोड में नवनिर्मित लेक ब्रिज चुंगी का संचालन  शुरू - nainital Mall road new Lake Bridge open for vehicles
(New Eco Tax Proposed in Nainital Like Mussooriee)

उल्लेखनीय है कि पूर्व में नैनीताल नगर पालिका तल्लीताल और बारापत्थर में लेक ब्रिज चुंगी के नाम पर शुल्क वसूलती थी, लेकिन उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बारापत्थर में लेक ब्रिज न होने की बात पर शुल्क लेने पर रोक लगा दी थी। इसके चलते नैनीताल नगर पालिका की आय का एक स्रोत बंद हो गया था। अब नगर पालिका इस शुल्क को ईको टैक्स के रूप में दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही है।

झील संरक्षण शुल्क भी स्वयं लेने पर विचार 

नैनीताल नगर पालिका की ओर से संचालित तल्लीताल चुंगी से अभी ₹100 लेक ब्रिज चुंगी टैक्स, ₹10 झील संरक्षण हेतु यानी कुल ₹110 लिए जा रहे हैं। इसमें से ₹10 झील विकास प्राधिकरण को दिए जाते हैं। पालिका बोर्ड की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि झील विकास प्राधिकरण इस शुल्क में से नैनीताल नगर पालिका को किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करा रहा है, इसलिए इस धनराशि को नैनीताल नगर पालिका स्वयं उपयोग करे।

इसके अतिरिक्त, नैनीताल में भी ईको टैक्स लगाने पर विचार किया जा रहा है। अभी तक केवल तल्लीताल से प्रवेश करने वाले निजी वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब नैनीताल आने वाले सभी निजी वाहनों को यह शुल्क देना पड़ सकता है। इस निर्णय से नगर पालिका की आय में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें :  25 वर्षीय आईएएस अंशुल भट्ट ने ग्राहक बनकर पकड़ा बिना पंजीकरण के चल रहा होटल और किया सील, प्रश्न-जनपद मुख्यालय में प्रशासन ऐसी ही स्थितियों में मौन क्यों...?

पर्यटकों पर बढ़ेगा वित्तीय भार (New Eco Tax Proposed in Nainital Like Mussooriee)

यदि यह दोनों प्रस्ताव धरातल पर उतारे जाते हैं, तो नैनीताल नगर पालिका के लिए एक स्थायी आय का स्रोत उत्पन्न होगा। वहीं, अब तक बारापत्थर के रास्ते नैनीताल में आने वाले सैलानी जो अतिरिक्त शुल्क से बच जाते थे, उन्हें भी लगभग ₹100 का अतिरिक्त शुल्क देना अनिवार्य होगा।

यदि आप गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल आने की योजना बना रहे हैं, तो यह समाचार आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। अपने वाहन से नैनीताल आने वालों को अब अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी। (New Eco Tax Proposed in Nainital Like Mussooriee)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

यह भी पढ़ें :  लक्सर नगर पालिका ने आरटीआई के जवाब में विकास कार्यों की जगह गोलगप्पों की रेट लिस्ट भेजी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

(New Eco Tax Proposed in Nainital Like Mussooriee, Nainital News, Eco Tax, Nainital Nagar Palika, Economy News, Lake Bridge Chungi in Nainital, Mussooriee, Nainital, Tourism, Toll Tax, Uttarakhand, Nainital Nagar Palika, Travel News, Tourist Fee, Lake Conservation, Municipal Tax, Hill Station, Uttarakhand Tourism, Travel Updates, Nainital News, Vehicle Tax, Road Tax, Tourists coming to Nainital will have to pay ‘eco tax’ on the lines of Mussoorie, know what is the plan?,)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed