December 23, 2025

विजीलेंस ने एलआईयू के दारोगा सहित 2 को किया रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथ गिरफ्तार

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2024 (Vigilance arrested LIU sub-inspector red handed)। उत्तराखंड की विजीलेंस यानी सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने नैनीताल जनपद में पुलिस की एलआईयू यानी अभिसूचना शाखा के दो कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथ गिरफ्तार किया है।

(Vigilance arrested LIU sub-inspector red handed) Anti Corruption Helpline Uttarakhand - 1064सतर्कता अधिष्ठान से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिसूचना शाखा के उप निरीक्षक सौरभ राठी तथा वरिष्ठ आरक्षी गुरप्रीत सिंह को उनके नैनीताल जनपद रामनगर स्थित कार्यालय से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथ गिरफ्तार किया गया है।

इस कारण ले रहे थे रिश्वत

IMG 20240720 WA00031बताया गया है कि सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं ह्वाट्सएप नम्बर 9456592300 पर शिकायतकर्ता ने गत 18 जुलाई को शिकायत की थी। इस पर आज शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान के सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने इन दोनों को शिकायतकर्ता से उसके पासपोर्ट के सत्यापन की रिपोर्ट लगाने की एवज में दो हजार रुपये उत्कोच यानी घूस ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

आवास की तलाशी के साथ अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में भी की जा रही है पूछताछ (Vigilance arrested LIU sub-inspector red handed)

आरोपितों की गिरफ्तारी के उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा आरोपितों के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में भी पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई पर सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। (Vigilance arrested LIU sub-inspector red handed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Vigilance arrested LIU sub-inspector red handed, Vigilance, Rishwat, Corruption, Karrwai, Giraftari, Arrested, LIU sub-inspector, Red handed, taking Bribe, Bribe)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :