उत्तराखंड में सनसनीखेज हत्याकांड, 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने दूसरे प्रेमी के लिए पहले प्रेमी की हत्या करा दी, हत्यारे भी इसी उम्र के…

हरिद्वार के रुड़की में दीपक रावत हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज अनावरण (17-year-Girl killed first lover for second lover)
नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 अगस्त 2025। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र अंतर्गत चंदपुरी निवासी 18 वर्षीय युवक दीपक रावत की गुमशुदगी की गुत्थी को जिला पुलिस ने हत्या में बदलते हुए मात्र 36 घंटे में सुलझा लिया। यह मामला हरिद्वार, गाजियाबाद और हापुड़ तीन राज्यों को जोड़ता है और इसमें प्रेम, धोखे व साजिश की ऐसी कड़ी सामने आयी जिसने सभी को चौंका दिया।
गुमशुदगी से हत्या तक
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को दीपक रावत के पिता लल्लू सिंह रावत ने कोतवाली गंगनहर में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दीपक 10 अगस्त की रात 8 बजे घर से निकला था। उस रात वह अपने पड़ोस की 17 वर्षीय किशोरी को मोदीपुरम छोड़ने गया था। किशोरी तो वापस आ गई, लेकिन दीपक का कोई पता नहीं चला। उसका फोन भी लगातार बंद आने से परिवार में हड़कंप मच गया।
नाबालिग प्रेमिका की साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दीपक का पड़ोस की 17 वर्षीय किशोरी से प्रेम संबंध था। किशोरी शादी करना चाहती थी, किंतु परिवार ने उम्र का हवाला देकर इनकार कर दिया। इस बीच किशोरी की जिंदगी में राजा शर्मा उर्फ सुखवेंद्र नामक युवक आया, जो उसकी मौसी का पड़ोसी था। राजा को दीपक और किशोरी की नजदीकियां पसंद नहीं आयीं और उसने दीपक को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
10 अगस्त की रात : प्यार का बुलावा और मौत
10 अगस्त की रात किशोरी ने दीपक को बहाने से मोदीनगर बुलाया। दीपक बाइक से उसे लेकर वहां पहुंचा, जहां राजा शर्मा अपने साथियों मोहसिन और सोनू के साथ पहले से स्कूटी पर मौजूद था। किशोरी ने दीपक को यह कहकर राजा और उसके साथियों के साथ भेज दिया कि वे उसकी मौसी के पड़ोसी हैं। देर रात करीब 1 बजे छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर चारों ने मिलकर दीपक का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया।
पुलिस की तकनीकी जांच से खुला राज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कई टीमों ने जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों ने साजिश की पूरी परतें खोल दीं। दबाव में आकर किशोरी ने पूरी वारदात कबूल ली। उसकी निशानदेही पर 15 अगस्त को मोहसि न को हिरासत में लिया गया और दीपक का शव हापुड़ जनपद से बरामद किया गया।
गिरफ्तार और फरार आरोपित
गिरफ्तार
17 वर्षीय किशोरी, निवासी मकतूलपुरी, रुड़की, मोहसिन (18 वर्ष) पुत्र मोबिन, निवासी सीकरी कलां, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद
फरार (17-year-Girl killed first lover for second lover)
राजा शर्मा उर्फ सुखवेंद्र व सोनू, पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
