December 26, 2025

देहरादून : रोती रहती थी 7 माह की बीमार बच्ची, कलयुगी माँ ने पानी की टंकी में डाल कर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(Dogs Were Tearing Lifeless Body of Newborn Baby)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 25 मार्च 2025 (Dehradun: Mother Killed 7 month Girl for Crying) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक माँ ने अपनी ही सात माह की बेटी की जान ले ली। थाना सहसपुर के अंतर्गत धर्मावाला में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई। माँ ने अपनी बच्ची को मकान की छत पर स्थित पानी की टंकी में डाल दिया, जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित माँ को अभिरक्षा में लिया और उसके विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का अभियोग दर्ज किया। इस घटना ने स्थानीय लोगों को हतप्रभ कर दिया।

घटना का विवरण

(Dehradun: Mother Killed 7 month Girl for Crying) पांच महीने के बच्चे को निर्दयी मां ने पानी की टंकी में तब तक डुबोए रखा जब  तक थम नहीं गईं सांसें - mother killed infant childधर्मावाला निवासी मुंतजिर पुत्र फुरकान ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रविवार रात अपनी पत्नी साबिया, सात माह की बेटी बारीरा और ढाई वर्ष के बेटे के साथ घर में सो रहा था। सोमवार सुबह जब वह जागा तो बारीरा बिस्तर पर नहीं थी। उसने और परिवार के सदस्यों ने बच्ची की खोज शुरू की। खोजबीन के दौरान बारीरा मकान की छत पर रखी पानी की टंकी में मृत अवस्था में मिली। पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी थी।

पुलिस और परिवार की प्रतिक्रिया

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारीरा कुछ दिनों से बीमार थी और बार-बार रोती रहती थी। उसका शरीर नीला पड़ जाता था, जिससे उसकी माँ साबिया बहुत परेशान थी। साबिया बच्ची को लेकर कई झाड़-फूँक करने वालों और चिकित्सकों के पास गयी थी। इन्होंने उसे ताबीज दिए थे। मुंतजिर का कहना है कि रविवार रात साबिया बच्ची को लेकर छत पर गयी और वहाँ टंकी में उसे डाल दिया। उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया और नीचे आकर घर का काम करने लगी। बाद में परिवार वालों ने बच्ची को टंकी में पाया।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में 121.52 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, नैनीताल विंटर कार्निवाल में भी पहुंचे, ऐपण प्रतियोगिता व गायन प्रतियोगिता भी हुई...

चिकित्सकीय पुष्टि और कार्रवाई

मुंतजिर और उसका भाई जुल्फान बच्ची को विवेकानंद चिकित्सालय ले गये। वहाँ चिकित्सकों ने बारीरा को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी धर्मावाला विवेक राठी ने बताया कि साबिया को अभिरक्षा में ले लिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि क्या साबिया ने झाड़-फूँक करने वाले के कहने पर यह कदम उठाया।

सामाजिक प्रभाव (Dehradun: Mother Killed 7 month Girl for Crying)

इस घटना ने धर्मावाला और आसपास के क्षेत्र में लोगों को सकते में डाल दिया। कई लोग इसे अंधविश्वास का परिणाम मान रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता पर जोर देने की बात कही। यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है। पुलिस ने लोगों से ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत देने की अपील की। (Dehradun: Mother Killed 7 month Girl for Crying)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Dehradun: Mother Killed 7 month Girl for Crying, Dehradun News, Crime News, Kalyugi Mother, Dehradun, Mother Killed 7 month Dauthter, 7 month old sick girl kept crying, Kaliyuga mother killed her by putting her in a water tank, police arrested her, Dehradun, Mother, Infant Death, Water Tank, Arrest, Police Investigation, Sahaspur, Non-Intentional Murder, Superstition, Family Tragedy, Child Safety, Uttarakhand, Social Reaction, Medical Confirmation, Community Concern, Legal Action,)


आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :