December 22, 2025

कैंची धाम पर नवीन समाचार की खबर का असर

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-कैंची धाम में बनेगा नया वैली ब्रिज, नहाने पर लगेगी रोक, अस्थायी पुलिस चौकी भी होगी शुरू
DM Dhiraaj Garbyal Kainchi Dhamनवीन समाचार, नैनीताल, 13 अप्रैल 2023। (Impact of news of new news on Kainchi Dham) कैचीधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि के दृष्टिगत मंदिर को जाने वाले एकमात्र पुल पर भीड़ बढ़ने से खतरा उत्पन्न होने एवं मंदिर के पास शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं के नहाने की नई परंपरा शुरू करने से भविष्य में अनहोनी की आशंका तथा पुलिस बलों की कमी को रेखांकित करते हुए ‘नवीन समाचार ने विशेष आलेख प्रकाशित किया था। इसका असर हुआ है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश… देखें वीडिओ :

गुरुवार को डीएम धीराज गर्ब्याल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैंची धाम का दौरा किया और मंदिर के लिए फिलहाल एक अस्थायी वैली ब्रिज बनाने, शिप्रा नदी में नहाने पर प्रतिबंध लगाने व अस्थायी पुलिस चौकी बनाने की बात कही। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। यह भी पढ़ें : यूपी की योगी पुलिस का बुल्डोजर मॉडल के बाद इन्काउंटर मॉडल ! माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया पूर्व वीडिओ जिसका हुआ असर :

इस अवसर श्री गर्ब्याल ने कहा कि कैची धाम मन्दिर का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जायेगा। मंदिर परिसर में आने व जाने का एक ही रास्ता होने की वजह से पुल पर काफी भीड होने और पुल की स्थिति भी काफी खराब होने के दृष्टिगत यहां अस्थाई रूप से नये बैली ब्रिज का शीघ्र ही निर्माण किया जायेगा। इसके लिए टीम द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : केएमवीएन ने अपने कार्मिकों को दिया 64.5 लाख रुपये का बड़ा तोहफा….

उन्होंने कहा कि कैंची धाम मंदिर में खाली पड़े पुराने पोस्ट आफिस में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जायेगी ताकि यातायात को पर्यटन सीजन में आवागमन हेतु सुचारू किया जा सके। जिलाधिकारी ने पुराने पुल की मरम्मत हेतु डेढ़ लाख रुपए धनराशि देने के साथ ही एसडीएम को इसकी मरम्मत कराने के भी निर्देश दिये। साथ ही शिप्रा नदी में स्नान करना प्रतिबंधित होने की बात भी कही। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’

बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा पर शीघ्र ही कैंचीधाम के लिए बाईपास मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने एसडीएम पारितोष वर्मा को क्षेत्र के सभी होमस्टे संचालकों व दुकानदारों से अपनी सार्वजनिक कराने को भी कहा। यह भी पढ़ें : Nainital Corona Update 12 April: अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे दिन स्थगित हुई सुनवाई…

इस अवसर पर डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डे,अधिशासी अभियंता लोनिवि एमएमएस पुंडीर, एसपी सिटी जगदीश चन्द्र, एआरटीओ रश्मि भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, मन्दिर समिति के प्रदीप साह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : घर में अकेली रहने वाली 74 वर्षीय वृद्धा की गला रेतकर हत्या, करीब 24 घंटे बाद चला हत्या का पता, हड़कंप

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :