नैनीताल में बालिका से दुष्कर्म के विरोध में सड़कों पर उतरा भगवा झंडों के साथ जनाक्रोश

-सनातन चिंतन शिवर के नाम पर भगवा झंडों के साथ जुटे हिंदूवादी संगठनों ने दिखाई आपसी एकता
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2025 (Nainital-Public anger came out with Saffron Flag)। नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरुद्ध नगर में जनाक्रोश अभी भी बरकरार है। इसी क्रम में मंगलवार को मल्लीताल के पंत पार्क में ‘सनातन चिंतन शिविर’ के नाम से एक आम सभा आहूत की गयी। इस दौरान बालिका से हुए दुष्कर्म की घटना से क्षुब्ध जनमानस का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। देखें संबंधित वीडिओ :
सरोवर नगरी में बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनसमूह ने पीड़िता को न्याय दिलाने, आरोपित को कठोरतम दंड दिए जाने और समाज में बढ़ती विकृत मानसिकता के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए एकता दिखाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों की कई बार तीखी झड़पें भी हुईं।
प्रदर्शन की शुरुआत मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे मल्लीताल पंत पार्क में आयोजित ‘सनातन चिंतन शिविर के नाम पर आयोजित सभा से हुई, जिसमें जिलेभर से पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अनेक स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह मात्र एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला नहीं, अपितु संपूर्ण समाज और सभ्यता के मूल्यों पर आघात है। सभा में वक्ताओं ने सह-अस्तित्व, सौहार्द और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सामूहिक जागरूकता और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता जताई।
सभा में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि 12 वर्षीय मासूम के साथ जो घृणित कृत्य हुआ, वह किसी भी संवेदनशील समाज को झकझोर देने वाला है। उन्होंने ऐसी प्रवृत्तियों पर सख्त कार्रवाई, आरोपित को मृत्युदंड दिए जाने की मांग और न्यायिक प्रक्रिया में शीघ्रता लाने की अपील की।
शहर की सड़कें बनीं प्रदर्शन स्थल, भगवामय नजर आया नगर
सभा के उपरांत दोपहर लगभग एक बजे कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क से जुलूस के रूप में नगर भ्रमण शुरू किया। जुलूस मल्लीताल बाजार से होते हुए स्टेट बैंक, गाड़ी पड़ाव, मस्जिद चौक तक पहुंचा। इस दौरान नगर भगवा झंडों के साथ भगवामय नजर आया। पुलिस द्वारा स्टेट बैंक के समीप जुलूस को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे और आगे बढ़ने लगे। पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की की स्थिति भी बनी। लेकिन कभी भी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं हुई। लोग आक्रोश के बावजूद संयमित भी नजर आये। अंततः प्रशासन ने जुलूस को वापस स्टेट बैंक की ओर मोड़ दिया।
हनुमान चालीसा का पाठ और ज्ञापन सौंपा
विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने स्टेट बैंक के समक्ष बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इस बीच अचानक तेज बारिश हुई, जिससे कुछ देर के लिए भीड़ छंट गई। लेकिन बारिश थमते ही पुनः लोग एकत्र होकर धरने पर बैठ गए और अपराह्न तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। अंततः अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्रदर्शन समाप्त किया गया।
शहर बना छावनी, यातायात प्रभावित (Nainital-Public anger came out with Saffron Flag)
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने नगर को छावनी में तब्दील कर दिया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और हल्द्वानी व कालाढूंगी से नैनीताल आने वाले मार्गों पर यातायात नियंत्रित किया गया। प्रदर्शन के कारण नगर में कई घंटे यातायात बाधित रहा, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के लिये पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये गये थे।
हल्द्वानी, लालकुआं व भवाली-भीमताल से भी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को नैनीताल बुलाया गया था। ऐसे में कई बार पुलिस बल प्रदर्शनकारियों से अधिक संख्या में भी नजर आये। इसलिये नगर में भारी पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क दिखाई दिए और स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है तथा शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। (Nainital-Public anger came out with Saffron Flag)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Public anger came out with Saffron Flag, Nainital News, Public Anger, Janakrosh, Nainital Incident, Virodh-Pradarshan, Public anger came out on the streets, Saffron Flags, Protest, Rape of a girl in Nainital, Hindu Organizations, Sanatan Chintan Shivir, Protest In Nainital, Child Abuse Protest, Hindu Unity, Nainital News, Pant Park Rally, Justice For Victim, Bhagwa Rally, Hanuman Chalisa Chant, Police And Protesters Clash, Strict Punishment Demand, Bhartiya Janata Party, BJP Nainital, Religious Sentiments, Social Awareness, Child Safety, Uttarakhand News, Public Outrage, Peaceful Protest,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

हनुमान चालीसा का पाठ और ज्ञापन सौंपा
You must be logged in to post a comment.