🪔 श्री नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियों मातृ शक्ति ने किया मंथन, तल्ली मंगोली से लाया जाएगा कदली दल

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जुलाई 2025 (Nanda-Sunanda Mahotsav-Kadli Dal Talli Mangoli) । नैनीताल में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक श्री नंदा देवी महोत्सव के 123वें आयोजन की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। सोमवार को आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा भवन में आयोजित बैठक में मातृशक्ति के सहयोग से आयोजन की रूपरेखा तय की गई।
📿 पारंपरिक विधि से 28 अगस्त को होगा शुभारंभ
बैठक की अध्यक्षता सभाध्यक्ष मनोज साह ने की, जबकि संचालन महासचिव जगदीश बावड़ी व प्रो. ललित तिवारी ने किया। बैठक में जानकारी दी गई कि श्री नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त को अपराह्न 2 बजे सभा भवन में पारंपरिक धार्मिक विधियों के साथ किया जाएगा। इसके अंतर्गत मां नंदा-सुनंदा की पारंपरिक कदली वृक्षों की मूर्तियों के लिए कदली वृक्ष तल्ली मंगोली से लाए जाएंगे।
🚩 5 सितंबर को निकलेगा डोला भ्रमण
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीराम सेवक सभा 1926 से इस आयोजन को जनसहयोग से आयोजित करती आ रही है, जबकि महोत्सव की परंपरा 1903 से चली आ रही है। इस वर्ष डोला भ्रमण 5 सितंबर को निकाला जाएगा। विधायक सरिता आर्य ने मातृशक्ति के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्री नंदा देवी महोत्सव को ‘ए ग्रेड’ मेले का दर्जा दिया गया है। उन्होंने आयोजन के लिए हर संभव सहयोग देने की घोषणा भी की।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि इस बार भी मेला पहले की तरह भव्य स्वरूप में आयोजित होगा। वहीं, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी व जीत सिंह आनंद सहित अन्य वक्ताओं ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव रखे।
🪔 पोस्टर विमोचन और प्रचार सामग्री का वितरण
इस अवसर पर महोत्सव का प्रतीक पोस्टर विधायक, पालिकाध्यक्ष और मातृशक्ति की उपस्थिति में विमोचित किया गया। महोत्सव की जानकारी घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से कैलेंडर, पोस्टर और झंडे वितरित किए गए। बैठक में गिरीश जोशी, अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश भट्ट, दीप्ति बोरा, आनंद बिष्ट, मोहित साह, हरीश राणा, आशीष बजाज, डॉ. रेखा साह, पूरन बिष्ट, रिक्की पवार, गजाला कमाल, भगवत रावत, अंकित चंद्रा, रमेश काजल, लता दफौटी, मुन्नी तिवारी, अरुण साह, सीमा साह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
🎊 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर कृष्ण लीला व दही-हांडी (Nanda-Sunanda Mahotsav-Kadli Dal Talli Mangoli)
बैठक में यह भी बताया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 16 अगस्त को बाल कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण लीला व दही-हांडी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन भी श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nanda-Sunanda Mahotsav-Kadli Dal Talli Mangoli, Nanda Devi Festival 2025, Nainital Religious Festival, Talli Mangoli Banana Tree, Nanda Sunanda Dola, Nainital Mata Shakti Role, A Grade Fair Uttarakhand, Nainital Cultural Events, Shri Ram Sevak Sabha, Krishna Janmashtami Nainital, Nainital Festivals Calendar,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
