December 23, 2025

नैनीताल में स्थितियां सामान्य होने की ओर, वृंदावन के पीठाधीश्वर के आने पर फिर हुई नारेबाजी

(High Court Hearing Petitions Related to Nainital)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मई 2025 (Situation in Nainital is Returning to Normal) शुक्रवार को नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर शांत रहा। बाजार, स्कूल-कॉलेज व कार्यालय खुले और व्यापारिक व नैनी झील में पर्यटन तथा रोप-वे के संचालन सहित पर्यटन गतिविधियां भी सुचारू हुईं। उधर शुक्रवार यानी जुम्मे का दिन होने के कारण पुलिस मल्लीताल जामा मस्जिद के पास सतर्क रही और मल्लीताल बाजार व मॉल रोड क्षेत्र में गस्त के साथ सक्रियता बनाये रखी गयी।

bbfdc0f777eb99ddf46f3743da70cafe 233428658इस बीच वृंदावन के श्री चित्रगुप्त अखाड़ा के महामंत्री व चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज नैनीताल पहुंचे और पीड़ित बालिका के परिजनों से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उनके उपलब्ध न होने के कारण वह पैदल ही बाजार होते हुए गुजरने लगे तो उनके साथ एक बार फिर हिंदूवादी कार्यकर्ता जुट गये। मल्लीताल कोतवाली के पास से गुजरने के दौरान पुलिस ने इसी दौरान जामा मस्जिद में हो रही जुम्मे की नमाज के कारण बैरीकेड लगाकर रोका तो एक बार तनातनी की स्थिति उत्पन्न होते-होते बची।

यह भी पढ़ें :  चैत्र की जगह 4 माह पूर्व पौष माह में ही पकने लगा 'काफल', जलवायु परिवर्तन ने बदला प्रकृति का चक्र ?

हनुमान चालीसा का पाठ, ‘जय श्री राम’ व ‘हर हर महादेव’ के नारे

इस बीच लोगों ने आईजी कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में लोग ‘जय श्री राम’ व ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाते हुए डीएसए मैदान से होते हुए श्रीराम ध्वज के पास एकत्र हो गये तो पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गये और समझा-बुझाकर उन्हें वहां से हटाया। इससे स्थिति एक बार फिर सामान्य हो गयी। एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में पुलिस बल मस्जिद के पास मुस्तैद रहे।

पीपुल्स फोरम ने दिया धरना (Situation in Nainital is Returning to Normal)

वहीं, नैनीताल पीपुल्स फोरम से जुड़े लोगों ने महिलाओं के साथ नैनीताल के डांठ पर धरना देकर नारेबाजे की। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी धरने पर पहुंची। उन्होंने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि घटना से सभी नगर वासी स्तब्ध और दुःखी हैं, लेकिन मारपीट और तोड़फोड़ को सही नहीं ठहराया जा सकता है। (Situation in Nainital is Returning to Normal)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Situation in Nainital is Returning to Normal, Nainital News, Nainital Today, Nainital Situration, Situation in Nainital, Slogans of Jai Shri Ram, Peethadheeshwar of Vrindavan, Acharya Sachchidananda, Nainital News, Nainital Rape Case, Communal Tension Nainital, Nainital Protests, Nainital Weather, Nainital Tourism, Nainital Police, Nainital Administration, Nainital Mosque, Nainital Hanuman Chalisa, Nainital Swami Sachidanand, Nainital People’s Forum, Nainital Market, Nainital Mallital, Nainital Jama Masjid, Nainital Rain, Nainital Temperature, Nainital Security, Nainital Demonstration, Nainital Incident,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :