नैनीताल में अचानक छात्र-छात्राओं से खाली कराये जा रहे हैं किराये के कमरे, प्रशासन को दखल देने की जरूरत…

न
वीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2023। (In Nainital, suddenly the rented rooms are being vacated by the students, the administration needs to intervene) पर्यटन नगरी नैनीताल में आसन्न ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन किराये के घरों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए समस्या बन गया है। कई छात्र-छात्राओं को इस बीच उनके मकान मालिकों ने कमरे खाली करवाकर सड़क पर ला दिया है। उन्हें कहीं और भी कमरे नहीं मिल रहे हैं। इन स्थितियों का कारण, नगर में मकान मालिकों द्वारा किए जा रहे एक गैरकानूनी कार्य की ओर इशारा कर रहा है। यह भी पढ़ें : शादी पर लगी मेंहदी लगे हाथों में नवविवाहिता हो गई दुर्घटना की शिकार
कमरा खाली करने को मजबूर हुए छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनके मकान मालिकों ने उन्हें दो माह के लिए कमरे खाली करने को कहा है। क्योंकि वह इन दो महीनों में अपने कमरों को महीने की जगह दैनिक आधार पर सैलानियों को मोटे किराये पर देकर अवैधानिक रूप से गेस्ट हाउस चलाना चाहते हैं। यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की जांच कर रहा दारोगा खुद 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इस तरह वह सरकार को तो कोई कर नहीं देंगे, लेकिन खुद दो माह में लाखों रुपए कमा लेंगे। छात्र-छात्राओं का कहना है कि अवैध गेस्ट हाउस के रूप में चलने वाले कमरों में बिजली-पानी के संयोजन वाणिज्यिक श्रेणी में नहीं, बल्कि घरेलू श्रेणी में लगाए गए हैं। रूम कमर्शियल भी नही है न ही इनके वहां कमर्शियल बिजली का मीटर लगा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: सुबह-सुबह सड़क पर पलटी नई बिन नंबर की कार
उन्होंने छात्र-छात्राओं को तो समस्या में डाल ही दिया है, वह सरकार को भी राजस्व का चूना लगाने के साथ नगर के प्रति सैलानियों में भी बुरी छवि बनाने की राह पर हैं, इस पर जांच कर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। यह भी पढ़ें : सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।