December 26, 2025

नैनीताल: दूसरे दिन भी 3 होटल-होम स्टे के चालान, 3 अन्य को नोटिस

0
Administration took Possession of Prag Farm, Suchana na dene par Jurmama, Karrwai,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मई 2024 (Nainital-3 Hotel-Home stay challans-notice to 3)। नैनीताल में प्रशासन की अवैध रूप से संचालित होटलों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। रविवार को की गयी कार्रवाई के दौरान दो होटलों व एक होम स्टे का चालान किया गया तथा 3 होटलों को नोटिस दिया गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में सीजन से ठीक पहले दो होटल सील, 5 को नोटिस…

इन होटल-होम स्टे पर हुई कार्रवाई (Nainital-3 Hotel-Home stay challans-notice to 3)

(Nainital-3 Hotel-Home stay challans-notice to 3)एसडीएम प्रमोद कुमार एवं जिला पर्यटन अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि आज अयारपाटा क्षेत्र में संचालित होटलों व होम स्टे आदि में छापेमारी की गयी। इस दोरान एक्सपीरिंएंस इंडिया व डेजी होटल के साथ नैनी कॉटेज होम स्टे का चालान किया गया। साथ ही लांगव्यू, एचएसडब्लू ग्रुप के भीकमपुर लॉज और हिल हैवन को नोटिस देकर उनके प्रपत्र दिखाने को कहा गया है। (Nainital-3 Hotel-Home stay challans-notice to 3)

बताया गया है कि ‘टू बीएचके’ जैसे नामों के भी कई होटल-होम स्टे चल रहे हैं लेकिन इन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है। वहीं कई होटल-होम स्टे में उनके मालिक या संचालक नहीं मिल रहे हैं। वहीं कई लोग अपने घरों के खाली कमरों को भी सैलानियों को बिना किसी नियम-कानून के दैनिक किराये पर दे रहे हैं। यह भी प्रशासन के रडार पर हैं। प्रशासनिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। (Nainital-3 Hotel-Home stay challans-notice to 3)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-3 Hotel-Home stay challans-notice to 3)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :