नैनीताल में सैकड़ों गैर पंजीकृत होटल और होम स्टे पर कठोर कार्रवाई की तैयारी, विशेष सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ..

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अप्रैल 2025 (Nainital-Action on Unregistered Hotels-Homestays)। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में सैकड़ों होटल और होम स्टे ऐसे हैं जो पर्यटन विभाग में पंजीकृत नहीं हैं और अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। यह गैर पंजीकृत होटल और होम स्टे अक्सर बेलगाम व मनमाने तरीके से बिना प्रशासनिक नियंत्रण के, सैलानियों की संख्या को देखकर अपनी दरें घटाते-बढ़ाते हुए पर्यटकों का उत्पीड़न करते हैं और नगर की छवि को भी नुकसान पहुंचाते हैं। प्रशासन अब इन पर कठोर कार्रवाई की तैयारी में है।
विशेष सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ, पंजीकरण रहित इकाइयों की सूची तैयार, नोटिस जारी, सीलिंग की तैयारी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने जनपद में संचालित सभी पर्यटन इकाइयों की गहन जांच के लिए एक विशेष सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान में विभागीय अधिकारियों की टीमें स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से गांव-गांव जाकर होटल और होम स्टे इकाइयों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा प्रबंधन और पंजीकरण की स्थिति का आकलन कर रही हैं। सर्वेक्षण के माध्यम से उन इकाइयों की पहचान की जा रही है जो बिना पंजीकरण के संचालित हो रही हैं।
भीमताल क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक होटल और होम स्टे को पहले ही नोटिस भेजे जा चुके हैं। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर ये इकाइयाँ पंजीकरण नहीं कराती हैं, तो उनके विरुद्ध सीलिंग सहित अन्य कड़े कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी के अनुसार यह कार्रवाई पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सुविधाओं में गुणवत्ता बनाए रखने और पर्यटन क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए आवश्यक है।
पंजीकरण से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, होम स्टे में मालिक स्वयं निवास करना जरूरी
सरकार द्वारा संचालित होम स्टे योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने पर व्यवसायियों को अनुदान, ऋण पर ब्याज में छूट, प्रशिक्षण और अन्य तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है। इसके बावजूद अनेक लोग बिना पंजीकरण के होम स्टे संचालित कर रहे हैं, जिससे न केवल सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है, बल्कि नियमों की अनदेखी भी हो रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि होम स्टे उसी स्थिति में वैध माना जाएगा जब उसमें मालिक स्वयं निवास करता हो। यदि ऐसा नहीं पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
होटल एसोसिएशन की चेतावनी—अब कार्रवाई जरूरी
होटल एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि कई अवैध होटल और होम स्टे संचालन के कारण पंजीकृत और सही तरीके से चलने वाले व्यवसायों की साख को ठेस पहुंच रही है। एसोसिएशन द्वारा पहले भी इन अवैध इकाइयों को रजिस्ट्रेशन कराने की चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन वे अनदेखी करते रहे। ऐसे में अब प्रशासन की कार्रवाई उचित और आवश्यक है।
पर्यटन विभाग की अपील (Nainital-Action on Unregistered Hotels-Homestays)
जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी के अनुसार पर्यटन विभाग ने सभी होटल और होम स्टे संचालकों से आग्रह किया है कि वे स्वयं आगे आकर अपने व्यवसाय का पंजीकरण कराएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी परेशानी से बचा जा सके। साथ ही पंजीकरण के माध्यम से वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को अधिक सशक्त बना सकते हैं।
निष्कर्षतः, नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल की गरिमा और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे यह कदम न केवल स्वागत योग्य हैं, बल्कि पर्यटन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और टिकाऊ बनाने की दिशा में आवश्यक भी हैं। (Nainital-Action on Unregistered Hotels-Homestays)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Action on Unregistered Hotels-Homestays, Nainital News, Action on Unregistered Hotels-Homestays, Hotels News, Hotels-Homestays, Homestays, Nainital Tourism, Hotel Registration Nainital, Homestay Rules Uttarakhand, Unregistered Hotels Action, Nainital Summer Tourists, Uttarakhand Tourism Policy, Illegal Homestay Crackdown, Nainital Travel Update, Bhimtal Hotels Survey, Tourist Safety Nainital, Homestay Scheme Uttarakhand, Tourism Department Uttarakhand, Hotel Association Nainital, Homestay Regulation India, Hotel Registration Drive, Legal Action Unregistered Hotels, Nainital Tourist Season, Safe Tourism India, Responsible Tourism Uttarakhand, Preparations for strict action against hundreds of unregistered hotels and homestays in Nainital, special survey campaign started,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.