यमुनोत्री धाम में बादल फटा, लोगों को केदारनाथ धाम की आपदा की यादें ताजा हो आयीं…
नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 26 जुलाई 2024 (Clouds Burst Yamunotri Dham-Kedarnath Disaster)। एक ओर यमुनोत्री धाम के बाजार बड़कोट में 47 दिन से पानी के लिए अनशन-भूख हड़ताल चल रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां पिछले 3 महीनों से पेयजल नही आ रहा है। इस कारण जनता सड़कों पर है। वहीं बीती रात्रि यमुनोत्री धाम में बादल फटने की घटना सामने आयी है। इससे यमुना नदी में अपने मायके में ही जल स्तर काफी बढ़ गया। इससे मंदिर की सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है और मंदिर परिसर को सुरक्षा के दृष्टिगत के पुलिस ने खाली करवा दिया है। देखें छोटा वीडियो:
बताया गया है कि यमुना नदी के मुहाने पर एकत्रित मलबे, बोल्डर और विशाल पत्थरों के कारण मंदिर परिसर को काफी अधिक नुकसान हुआ है। बताया गया है कि यमुनोत्री में बादल फटने से यमुनोत्री धाम के साथ ही जानकीचट्टी क्षेत्र में कई भवनों के क्षतिग्रस्त होने व पार्किंग में मलबा आया है। देखें पूरा वीडियोः
उत्तराखंड पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से श्री यमुनोत्री धाम व जानकीचट्टी क्षेत्र में कुछ भवनों के क्षतिग्रस्त होने व पार्किंग में मलबा आने की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। अभी नदी का जलस्तर सामान्य है, जनहानि की सूचना नहीं है। इस दौरान जानकी चट्टी की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां भी पानी के बीच फंस और डूब गयीं।
दूसरी ओर क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि इस दौरान वहां दृश्य इतना भयावह व डरावना था कि केदारनाथ आपदा की यादें एक हद तक ताजा हो गयी थीं। लोग कह रहे हैं कि माँ यमुना ने ही रक्षा की। यह भी बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ, पुलिस तथा प्रशासन के कार्मिको ने जानकीचट्टी क्षेत्र में नदी के तटवर्ती क्षेत्र के भवनों को रात में ही खाली कराकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था। यमुना नदी के आस पास के किनारे राणा चट्टी, हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी, पाली गाड़ में पुलिस संचार माध्यम से रात्रि में ही लोगों को सतर्क कर दिया गया था।
यह हुआ है नुकसान (Clouds Burst Yamunotri Dham-Kedarnath Disaster)
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुनोत्री धाम में नदी के किनारे मंदिर के निचले क्षेत्र में मलबा आया। इससे पुरोहित सभा के कक्ष के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने तथा मंदिर समिति का जनरेटर व स्ट्रीट लाइट भी क्षतिग्रस्त हुई है। है। इसके अतिरिक्त राम मंदिर में पर्यटन विभाग का पंजीकरण केंद्र क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकीचट्टी में पार्किंग में पानी आने से एक बाइक व तीन खच्चर बहने की भी सूचना हैं।
अलबत्ता अब यमुना नदी का जलस्तर सामान्य है किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। इधर आज भी नैनीताल, देहरादून सहित पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हो रही है। देहरादून में आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय बंद किये गये हैं। (Clouds Burst Yamunotri Dham-Kedarnath Disaster)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Clouds Burst Yamunotri Dham-Kedarnath Disaster, Aapda, Clouds Burst, Yamunotri Dham, Kedarnath, Kedarnath Disaster, Clouds erupted, in Yamunotri, Kedarnath Dham Disaster,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.