सनकी दामाद ने सास को बहाने से घर ले जाकर लोहे की रॉड से पीटा, गला घोंटने की भी की कोशिश…
नवीन समाचार, देहरादून, 2 अप्रैल 2023। (eccentric son-in-law beated his mother-in-law, also tried to strangle her) एक सनकी दामाद अपनी सास को बहाने से बुलाकर अपने घर ले गया। आरोप है कि घर ले जाकर उसने सास के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे लोहे की रॉड से पीटा और गले में रस्सी कस कर दम घोंटने का भी प्रयास किया। सास किसी तरह मौके से अपनी जान बचाकर भागी। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपित दामाद के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान पर अपनी रिश्तेदार युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व शादीशुदा युवती का ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुलोक स्थित विस्थापितों की गली नंबर 9 निवासी प्रभुनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका दामाद ओमप्रकाश पशुलोक की विस्थापित गली नंबर 2 में रहता है। बताया कि बुधवार दोपहर दामाद उनकी दुकान पर आया। उसने बताया कि उनकी बेटी यानी आरोपित की पत्नी जीने से नीचे गिर गई है। उसको अस्पताल लेकर जाना है। यह भी पढ़ें : राजमिस्त्री ने सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर चली युवती से शादी करने की हैरतअंगेज चाल…
यह सुनकर हक्के-बक्के रह गए प्रभुदयाल ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी को दामाद के साथ भेजा और स्वयं दुकान बंद करने लगे। लेकिन जब तक प्रभुदयाल उसके घर पहुंचते उससे पहले ही उनकी पत्नी बदहवास और खून से लथपथ मिली। पत्नी ने बताया कि दामाद उन्हें झूठ बोलकर अपने घर ले गया था। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा
दामाद ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उन्हें पहले लोहे की रॉड से पीटा और फिर दीवार पर सिर पटक पटक कर मारने लगा। उसने गले में रस्सी डालकर खींचकर उनको जान से मारने का प्रयास भी किया। किसी तरह से वह मौके से अपनी जान बचाकर भागी। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के लिए रची ऐसी साजिश कि… शादी के बाद लड़की की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी….
कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने बताया कि सास ने दामाद को सनकी किस्म का व्यक्ति बताया है। संपत्ति को लेकर भी विवाद की बात सामने आ रही है। बताया कि आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह भी पढ़ें : दूसरी कक्षा का बच्चा अपनी अंग्रेजी की किताब पढ़कर मम्मी-पापा को बोलने लगा ‘अम्मी-अब्बू’, पिता ने डीएम से की शिकायत
संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।