इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, पाताल भुवनेश्वर से, 5 नवंबर 2023 (Destination Kumaon)। नवीन समाचार में आज हम आपको पाताल भुवनेश्वर की गुफा के दर्शन कराने जा रहे हैं। यह स्थान उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जनपद में काली माता के प्रसिद्ध मंदिर हाट कालिका यानी गंगोलीहाट और अंग्रेजी दौर में प्रसिद्ध रही बेरीनाग-चौकोड़ी की चाय के स्थान के बीच में स्थित है। कहते हैं इस गुफा की खोज त्रेता युग में सूर्य वंश के अयोध्या के राजा ऋतुपर्णा ने की थी। देखें वीडिओ :

Destination Kumaon पाताल भुवनेश्वर गुफा के हैरान कर देने वाले रहस्य | Patal Bhuvaneshwar Cave  Temple - YouTubeस्कंद पुराण के अनुसार राजा ऋतुपर्ण जब एक जंगली हिरण का पीछा करते हुए इस गुफा में प्रविष्ट हुए तो उन्होंने इस गुफा के भीतर महादेव शिव सहित 33 कोटि देवताओं के साक्षात दर्शन किये थे। स्कंद पुराण में वर्णन है कि स्वयं महादेव शिव पाताल भुवनेश्वर में विराजमान रहते हैं और अन्य देवी देवता उनकी स्तुति करने यहां आते हैं।

जगदगुरु आदि शंकराचार्य का 819 ईसवी के आसपास यहाँ आए (Destination Kumaon)

द्वापर युग में पाण्डवों ने यहां चौपड़ खेला और कलयुग में जगदगुरु आदि शंकराचार्य का 819 ईसवी के आसपास इस गुफा से साक्षात्कार हुआ तो उन्होंने यहां तांबे का एक शिवलिंग स्थापित कर इस स्थान को कीलित किया। पत्थरों से बनी हुई इस गुफा के अंदर जाने के लिए बेहद संकरे रास्ते से लोहे की जंजीरों का सहारा लेकर करीब 150 फिट धरती के अंदर जाना पड़ता है, जहां बड़े आकार की खुली जगह एवं जल कुंड तथा 33 कोटि देवताओं की मूर्तियां लिंग स्वरूप में मौजूद है।

गुफा में शेष नाग द्वारा अपने फन पर उठायी गई पृथ्वी, धर्म एवं मोक्ष के द्वार, ऐरावत हाथी के सहस्त्र पैर, सात जल कुंड एवं उनकी रक्षा न कर पाने के कारण उल्टी गर्दन वाला ब्रह्मा जी का हंस, वासुकी नाग, तक्षक नाग, राजा भगीरथ, एक ही लिंग में भगवान ब्रह्मा, लेटे हुये विष्णु एवं महादेव शिव, कामधेनु गाय, भगवान शिव का कमंडल व मृगछाला, सहस्त्र दल कमल, आदि मौजूद हैं।

इसके अलावा यहां सतयुग, द्वापर, त्रेता व कलयुग लिंग स्वरूप में हैं। कहते हैं कि कलयुग की लंबाई लगातार बढ़ रही है। जब यह अपने ऊपर स्थित दीवार को छू लेगी तो कलयुग या सृष्टि का अंत हो जायेगा। कुछ मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने क्रोध के आवेश में अपने पुत्र गणेश का जो मस्तक शरीर से अलग किया था, उसे उन्होंने इस गुफा में रखा था। गुफा के अंदर एक हवन कुंड भी है। इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि इसमें जनमेजय ने नाग यज्ञ किया था जिसमें सभी सांप जलकर भस्म हो गए थे। (Destination Kumaon)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

यह भी पढ़ें :  छुट्टी नहीं मिली तो कर्मचारियों ने यमकेश्वर के माला गांव में एआई से दिखा दिया बब्बर शेर, वन विभाग की जांच में खुली पोल....

(Destination Kumaon, Kumaon, Kumaun, Patal Bhuvneshwar, Binsar, Patal, Patal lok, Gangolihat, Chaukori, Pithauragarh, Patal Bhuvneshwar Gufa, The wonderful ‘Patal Lok’ of Kumaon Mandal, where one can have darshan of 33 crore deities, this is where the torso of Lord Ganesha was kept after his head was cut off)

 

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed