भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: जिला आबकारी अधिकारी 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 जुलाई 2024 (District Excise Officer arrested Red handed)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद में विजीलेंस यानी सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है। ऊधमसिंह नगर जनपद के जिला आबकारी अधिकारी को विजीलेंस ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जिला आबकारी अधिकारी पर आरोप था कि वह एक शराब ठेकेदार से रिश्वत मांगने का दबाव बना रहा था। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विजीलेंस ने पिछले सप्ताह ही जीएसटी के एक उच्चाधिकारी को इसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2 जुलाई 2024 को खटीमा के एक शराब ठेकेदार ने पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी को लिखित शिकायत दी थी कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा शराब के कारोबार में अड़चन डाल रहे हैं। बेवजह रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल ने प्रारंभिक जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई।
ऐसे किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार (District Excise Officer arrested Red handed)
इसके बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने अपना जाल बिछाया और निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया और विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से रिश्वत की 70 हजार रुपये की धनराशि लेते हुऐ जिला आबकारी अधिकारी को उनके कार्यालय में पहले से कैमिकल मिलाये हुए नोटों के साथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित अधिकारी के हाथ पानी में डाले गये तो हाथ रंग गये। इसे ही रंगे हाथों पकड़ना कहा जाता है।
इसके बाद भारी पुलिस ने मुख्य गेट को बंद कर आवाजाही बंद कर दी। पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को हल्द्वानी ले गई। जिला आबकारी अधिकारी की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया है।
सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी के निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि एक शराब ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने पिछले साल का अधिभार जमा कराने के बाद माल उठाने का आवेदन जिला आबकारी कार्यालय में किया था। इस पर जिला आबकारी अधिकारी ने माल उठाने के अधिभार की धनराशि पर दस प्रतिशत रिश्वत मांगी और 70 हजार रुपये देने का दबाव बनाया। शिकायती पत्र के आधार पर ट्रैप टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है और टीम पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। (District Excise Officer arrested Red handed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (District Excise Officer arrested Red handed, Corruption, Giraftar, Giraftari, Arrested, Vigilance, Red handed, District Excise Officer, Rudrapur, Vigilance Haldwani, Big action, Taking bribe)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।