December 24, 2025

डीएम के आक्रामक रुख से बैंक ने 3 दिन में शून्य किया विधवा महिला का ₹15.50 लाख का ऋण, एक वर्ष से थी परेशान…

Order-Immediately Evict Sons-Behave Inhumanely)(Manglaur-65-Year-Neighbour Molested 7 Year Minor)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

विधवा फरियादी को जिला प्रशासन के कड़े रुख से तीन दिन में मिला न्याय, बैंक खुद महिला की चौखट पर पहुंचा लौटाने दस्तावेज
नवीन समाचार, देहरादून, 21 जून 2025 (Bank Waived off Loan of ₹ 15-50 lakh of a widow)उत्तराखंड के देहरादून जनपद में जिला प्रशासन के कड़े रुख से एक विधवा महिला को न केवल न्याय सुनिश्चित हुआ, बल्कि एक निजी बैंक को जनहित में कठोरतम कार्रवाई के आगे झुकने को विवश कर दिया। महिला अपने दिवंगत पति द्वारा लिए गए ऋण और उस पर बीमा दावा स्वीकृत न होने के कारण एक वर्ष से भटक रही थी।

Seven IAS officers including Savin Bansal get time-scale promotion on  Secretary Pay Scale | Garhwal Postजिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर डीसीबी प्रा.लि. बैंक की क्रॉस मॉल स्थित शाखा को सील कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप बैंक को न केवल ₹15.50 लाख का ऋण शून्य घोषित करना पड़ा, बल्कि सम्पत्ति के कागज भी स्वयं महिला के घर पहुंचाकर लौटाने पड़े।

तीन दिन में मिला न्याय, बैंक की सम्पत्ति कुर्क कर शाखा की गई थी सीज

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर भारती चन्द्रबनी निवासी विधवा महिला शिवानी गुप्ता के मामले में जिला प्रशासन ने कठोर रुख अपनाते हुए शिवानी गुप्ता के पति स्व. रोहित गुप्ता ने डीसीबी बैंक से ₹15.50 लाख का ऋण लिया था, जिसका बीमा आईसीआई लॉम्बार्ड कंपनी द्वारा किया गया था। 15 मई 2024 को आकस्मिक मृत्यु के बाद महिला बैंक और बीमा कंपनी के चक्कर काट रही थीं, परन्तु उन्हें न तो बीमा का लाभ मिल रहा था और न ही बैंक से राहत। महिला की आय का कोई साधन न होने के बावजूद बैंक द्वारा लगातार किश्त जमा करने का दबाव डाला जा रहा था।

यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर उन्होंने डीसीबी बैंक प्रबंधक को जनता दर्शन में तलब कर स्पष्टीकरण मांगा। लगातार नोटिस भेजने और ₹17,05,000 की आरसी जारी करने के बाद भी बैंक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। अंततः 18 जून को एसडीएम कुमकुम की देखरेख में प्रशासन ने बैंक की चल सम्पत्ति कुर्क कर शाखा को सील कर दिया।

प्रभावी कार्यवाही से बैंक ने लौटाए दस्तावेज, ऋण माफ कर दिया नो ड्यूज प्रमाणपत्र

प्रशासन की कठोर कार्यवाही से घबराए बैंक अधिकारियों ने मात्र तीसरे दिन ही महिला की सम्पत्ति के कागज उसके घर जाकर लौटाए, साथ ही ₹15.50 लाख का ऋण शून्य कर ‘नो ड्यूज प्रमाणपत्र’ भी प्रदान किया। इस न्याय के लिए महिला द्वारा वर्षभर किया गया संघर्ष जिला प्रशासन की तत्परता से तीन दिन में समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के विद्यालयों में गीता के श्लोक पाठ अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा में भी किया गया शामिल

सीएम की प्रेरणा से जनहित में सक्रिय है प्रशासन (Bank Waived off Loan of ₹ 15-50 lakh of a widow)

इस मामले में देहरादून जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से देहरादून जिला प्रशासन लगातार निर्बल, असहाय और जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान कर रहा है। फरियादी को त्वरित न्याय और नाफरमानी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही वर्तमान प्रशासनिक शैली की पहचान बन गई है। डीएम सविन बंसल और एसडीएम कुमकुम के संयोजन से इस प्रकरण में प्रशासन की तत्परता और प्रभावशीलता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। (Bank Waived off Loan of ₹ 15-50 lakh of a widow)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Bank Waived off Loan of ₹ 15-50 lakh of a widow, Dehradun News, Good Work, Administration, Justice, Due to the aggressive attitude of the DM, the bank waived off the loan of ₹ 15.50 lakh of a widow woman in 3 days, she was in trouble for a year, DCB Bank Dehradun, DM Savin Bansal Action, Dehradun Widow Justice, Property Documents Returned, Loan Waiver Uttarakhand, No Dues Certificate, Private Bank Sealed, CM Pushkar Singh Dhami Initiative, Dehradun SDM Kumkum, Women Justice Uttarakhand, Cross Mall Dehradun, Insurance Loan Dispute, ICICI Lombard Insurance, Property Dispute Uttarakhand, District Administration Uttarakhand, Government Action On Bank, Quick Relief Administration, Uttarakhand News, Tehsil Action, Public Grievance Redressal,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :