पत्नी बच्चों को साथ लेकर घर छोड़कर गयी तो रोते-बिलखते थाने पहुंचा पति, बोला जान दे दूंगा

नवीन समाचार, हल्द्वानी़, 19 जून, 2024 (Haldwani-Husband reach Police for Missing Wife)। हल्द्वानी की एक महिला अपने बच्चों के साथ बिना पति को बताए गायब हो गई। उसकी तलाश में रोता-बिलखता पति बुधवार दोपहर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस को अपने बदन पर लिखे पत्नी के नाम के टैटू दिखाए। बोला वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और अगर वह वापस नहीं आई तो जान दे देगा। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर उसे शांत करायाा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरुड़ बागेश्वर निवासी एक युवक हल्द्वानी के एक होटल में नौकरी करता है और कोतवाली क्षेत्र में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। रोते-रोते कोतवाली पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ घर से कहीं चली गई है और तब से नहीं लौटी है।
शरीर पर बनाए हैं पत्नी के नाम के टैटू (Haldwani-Husband reach Police for Missing Wife)
कोतवाली में उसने पुलिस के सामने पत्नी को फोन लगाया। पत्नी फोन पर बात तो कर रही थी, लेकिन वापस आने को राजी नहीं थी। इसके बाद उसने पुलिस को अपने शरीर पर बनाए पत्नी के नाम के टैटू दिखाए और बताया कि वह पत्नी से बहुत प्यार करता है। उसके बिना रह नहीं सकता और वह नहीं लौटी तो वह जान दे देगा। पुलिस ने बमुश्किल उसे समझा कर शांत कराया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Husband reach Police for Missing Wife, Husband-Wife, Pati-Patni, Gumshuda, Gayab, Missing, Haldwani, Wife left house with children, Husband reached Police station, Would give up his life)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।