December 25, 2025

18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली, मां ने कमरे में बंद कर ताला लगाकर छोड़ा था

(2 Months After Love Marriage Young Woman Hanged) (3 Men and Newly Married Woman Suspiciously died) (Body of 21-year-old Girl Student Found in Hostel) (Haldwani-23-Year-Woman Found Hanging Goraparav) (Rudrapur-27-year Divorced woman Found Hanging) (Dehradun-17Year-old B-Tech Student Found Hanging) (Young Woman Dies by Suicide Over Minor Dispute) (Angry at someone putting her hand in the bucket) (Nainital-Minor girl found hanging-youths phone)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 मई 2025 (Haldwani-18 Year Old Girl Found Hanging in Home)उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी नगर के बनभूलपुरा क्षेत्र में रविवार को एक 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। युवती की मां उसे छोटी बहन को खाना देने की बात कहकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर गई थी। लौटने पर जब उसने दरवाजा खोला तो पुत्री को फंदे से लटका देखकर स्तब्ध रह गई। परिजन उसे तत्काल निकटवर्ती चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

(Haldwani-18 Year Old Girl Found Hanging in Home)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 25, लाइन नंबर 18 निवासी सरताज पेशे से पेंटर हैं और अपने परिवार सहित घर की तीसरी मंजिल पर रहते हैं। उनके तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी 18 वर्षीय अदबशा घर पर ही रहती थी। रविवार की सुबह सरताज अपने कार्य पर चला गया था, जबकि उनकी बीच वाली बेटी दुकान पर काम करने चली गई थी।

मां ने लगाया था ताला

दोपहर के समय घर पर अदबशा और उसकी मां ही थीं। मां ने छोटी बेटी को खाना देने के लिए बाजार जाना चाहा। इस दौरान अदबशा को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और वह चली गई।

कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी और कमरे का दरवाजा खोला तो पुत्री को फंदे से लटका देखकर स्तब्ध रह गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये। साथ ही सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवती को तत्काल फंदे से उतारकर चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत के कारणों की जांच जारी (Haldwani-18 Year Old Girl Found Hanging in Home)

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष उप निरीक्षक नीरज भाकुनी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस युवती की मृत्यु के कारणों का पता लगाने में जुटी है। (Haldwani-18 Year Old Girl Found Hanging in Home)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-18 Year Old Girl Found Hanging in Home, Haldwani News, Suspicious Death, Girl Found Hanging, 18-year-old girl found hanging under suspicious circumstances, Mother had locked Daughter in a room, Uttarakhand News, Haldwani Girl Suicide, Suspicious Death, Banbhoolpura News, Teenager Girl Found Dead, Hanging Case Haldwani, Uttarakhand Police News, Nainital District News, Hindi News Uttarakhand, Suicide Investigation, Uttarakhand Crime News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :