हल्द्वानी : दुकान में काम करने वाली युवती के घर पहुँच गया कारोबारी, हो गया हंगामा…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 सितंबर 2024 (Haldwani-Businessman reached house of the Girl)। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल इलाके में मॉड्यूलर किचन के सामान के कारोबारी नूर बख्श के खिलाफ बीती रात अपनी दुकान में काम करने वाली युवती के दमुवाढूंगा स्थित घर पहुंच गया, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया और उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यह जानकारी मिलने पर कुछ संगठनों के सदस्यों ने छड़ायल में उसकी दुकान और मकान पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी।
मकान और बाइकों को आग के हवाले (Haldwani-Businessman reached house of the Girl)
गुस्साए लोगों ने नूर बख्श के घर में घुसकर शीशे तोड़ दिए और वहां खड़ी 3 बाइकों में आग लगा दी। पुलिस को स्थिति संभालने में तीन घंटे लग गए, जिसके बाद मुखानी और काठगोदाम थाने की फोर्स और पीएसी को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को किसी तरह शांत किया। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बाद में जांच के दौरान उसके भवन का नक्शा न मिलने और आवासीय परिसर में दुकान बनाने के आधार पर नूर बख्श के मकान को सील कर दिया।
कारोबारी का बैकग्राउंड
नूर बख्श पिछले तीन-चार साल से छड़ायल क्षेत्र के देवगंगा विहार में रह रहा है। यहां उसने हिन्दुस्तान मॉड्यूलर किचन नाम से अपनी दुकान खोल रखी है। बीती रात नूर बख्श अपनी दुकान में काम करने वाली एक युवती के दमुवाढूंगा स्थित घर पहुंचा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे युवती के साथ देखकर हंगामा किया। नूर बख्श के खिलाफ काठगोदाम थाने में शांति भंग की धारा के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
प्रशासन का सख्त संदेश
एसएसपी पीएन मीणा ने कहा है कि शहर की फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी समुदाय या संगठन से जुड़े हों। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और नए दंगारोधी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं की शिकायत (Haldwani-Businessman reached house of the Girl)
स्थानीय महिलाओं ने सीओ नितिन लोहनी से शिकायत की कि पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में कुछ शोहदे युवतियों को परेशान कर रहे हैं। सीओ ने मुखानी एसओ विजय मेहता को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं मुस्लिम मुत्तेहदा महाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को ज्ञापन सौंपकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। (Haldwani-Businessman reached house of the Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Businessman reached house of the Girl, Nainital News, Haldwan News, Communal News, Ruckus, Hangama, Mahila Karmchari ke ghar men ghusa Vyavsayi, Haldwani, The businessman reached the house of the girl working in the shop, there was a ruckus,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.