December 23, 2025

हल्द्वानी निवासी विभागीय कर्मी ने किया किन्नर से विवाह, घर छोड़कर जाने लगा तो सड़क पर हुआ विवाद, मारपीट

0

Haldwani resident Employee married a Eunuch

(Other Community Youth Lured Minor Girl-Poisoned) (Father of 3Accused of Eloping with Minor-Serious (Police arrested a father of three children for Dehradun gang-rape, Yuvti ka Apharan
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 फरवरी 2024 (Haldwani resident Employee married a Eunuch)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के किन्नर के साथ शादी करने के बाद पिता-पुत्र में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष को किसी तरह शांत करवाया।

Tourist Fight, Haldwani resident Employee married a Eunuch, प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर निवासी एक युवक ने किन्नर से शादी कर ली थी। शनिवार रात्रि वह घर छोड़कर उसके साथ जा रहा था। यह बात उसके पिता और दो भाइयों को पता चली तो वह उसे रोकने के लिए पीछे दौड़े। सिंधी चौराहे के पास उन्होंने उसे पकड़ लिया।, तो युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि ‘मैंने शादी की है इससे। यह मेरी पत्नी है।’

युवक के पिता और भाइयों ने जब उसे जबरन घर ले जाने की कोशिश की तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सड़क पर ही काफी विवाद के साथ ही जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई।

युवक और उसके पिता शहर में ही अलग-अलग विभागों में कर्मचारी हैं (Haldwani resident Employee married a Eunuch)

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। कुछ देर बाद युवक किन्नर को साथ लेकर चला गया और उसके पिता और दोनों भाई भी घर लौट गए। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। बताया गया है कि युवक और उसके पिता शहर में ही अलग-अलग विभागों में कर्मचारी हैं। (Haldwani resident Employee married a Eunuch)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani resident Employee married a Eunuch)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :