December 23, 2025

10 वर्षीय मासूम के आठ दिन बाद बरामद हुए सिर और हाथ…

0
Wardat Apradh Crime
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 अगस्त 2025 (Head-Hands of 10 Year Boy recovered after 8 days) । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र के गौलापार पश्चिमी खेड़ा में 10 वर्षीय मासूम अमित मौर्य की हत्या के आठ दिन बाद पुलिस ने उसका काटा हुआ सिर और दाहिना हाथ बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह अंग अमित के पड़ोसी की गौशाला से बरामद किये हैं।

इस तरह हुआ था लापता

(Head-Hands of 10 Year Boy recovered after 8 days) bhUpi Panwar on X: "हल्द्वानी के गौलापार में 10 साल के अमित मौर्या की नृशंस  हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। सोमवार को कोल्ड ड्रिंक लेने निकला ...पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले बृहस्पतिवार को गौलापार निवासी 11 वर्षीय अमित मौर्य अपने घर से लापता हो गया था। उसके पिता पिछले 15 वर्षों से यहां बटाई का काम कर रहे हैं। बृहस्पतिवार दोपहर को अमित कोल्ड ड्रिंक लेने की बात कहकर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।

पहले धड़ मिला, सिर और हाथ गायब

V Police Is Looking For Ami Head And Hand In Haldwani - Amar Ujala Hindi News  Live - Haldwani:तीन सीओ और छह थाना प्रभारी खाक छानते रहे...फिर भी नतीजा  सिफर, अमित के सिर2 दिन बाद पिछले शनिवार को अमित का धड़ उसके घर के पास ही जमीन में दबा हुआ मिला, लेकिन उसका सिर और दाहिना हाथ गायब था। इन अंगों को खोजने में पुलिस को आठ दिन लग गये। इस बीच पिछले चार दिन से काठगोदाम चौकी में परिजनों और क्षेत्रवासियों ने धरना-प्रदर्शन किया। यहां तक कि बरेली से भी अमित के परिजन हल्द्वानी पहुंचे।

आरोपित के घर से बरामद हुए अंग

पुलिस ने कल देर रात मृतक के अंग पड़ोसी आरोपित के घर स्थित गौशाला से बरामद किये। पोस्टमार्टम में कई अहम तथ्य सामने आये हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आज दोपहर प्रेस वार्ता कर इस जघन्य हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं का अनावरण करेंगे। घटना के बाद से गौलापार क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

जहां मिला अमित का सिर और हाथ वहां से मिले थे कई सांप खरगोश जैसे जानवर भी, कुछ जीवित तो कुछ मरे हूए… तंत्र मंत्र का फेर (Head-Hands of 10 Year Boy recovered after 8 days)

हल्द्वानी। गौलापार के अमित मौर्य हत्याकांड में शुरुआती जांच के बाद से ही तंत्र-मंत्र की घटना की बात सामने आ रही है। जिस आरोपी के घर से अमित का कटा हुआ सर और हाथ बरामद हुआ है वहां पूर्व में बड़ी मात्रा में सांप और खरगोश भी मिले थे जिसमें से कई मरे हुए और कई जिंदा थे। इन जानवरों के यहां मिलने की बात यह आशंका और बलवती हो गई थी कि अमित मौर्य की हत्या तंत्र-मंत्र के फेर में ही हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर से बहुत कम निकलता था और कभी-कभी ही मोहल्ले में या इधर-उधर दिखाई देता था।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Head-Hands of 10 Year Boy recovered after 8 days, Amit Maurya Murder, Haldwani, Gaulapar, Nainital, Uttarakhand Crime, Body Parts Recovery, Uttarakhand News,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :