अनूठा मामला: 15 वर्षों से फरार व दो वर्ष पूर्व मृत घोषित पौने 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार… पत्नी ने किया था विधवा पेंशन के लिये आवेदन

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 2 अप्रैल 2024 (15 Salon se Farar Mrit ghoshit Dhokhebaj Arrest)। पिथौरागढ़ जिले में अचंभित करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां वर्ष 2022 में मृत घोषित हो चुके और पिछले 15 वर्षों से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध दो लाख 75 हजार रुपये के गबन के मामले में अभियोग दर्ज है। उसे वर्ष 2009 में दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल 2008 को गांधी चौक निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि दिनेश चंद्र पुनेठा निवासी पुनेड़ी महर कोतवाली पिथौरागढ़ ने उनके साथ दो लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर धारा-409 में अभियोग दर्ज किया गया लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आ सका। इसके बाद 24 मार्च 2009 को पिथौरागढ़ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। (15 Salon se Farar Mrit ghoshit Dhokhebaj Arrest)
इसके बाद 21 अप्रैल 2009 को आरोपित को फरार घोषित किया गया। लेकिन 13 वर्षों तक पुलिस की पकड़ में नहीं आने के बाद और लंबे समय से लापता होने के कारण 10 मार्च 2022 को न्यायालय के आदेश के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था। उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी बन चुका था। उसकी पत्नी ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन पुलिस ने मंगलवार को आरोपित दिनेश को नगर से सटे चिमस्यानौला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। (15 Salon se Farar Mrit ghoshit Dhokhebaj Arrest)
भारत में पहली पत्नी और दो बच्चे, नेपाल में भी आरोपित का नौ साल का है बेटा (15 Salon se Farar Mrit ghoshit Dhokhebaj Arrest)
बताया जा रहा है कि आरोपित पुनेठा भारत में लंबे समय तक नहीं दिखने के कारण मृत घोषित हो गया था। लेकिन इस दौरान वह नेपाल में रह रहा था और वहां शादी भी कर ली थी। नेपाल में उसका नौ साल का एक बच्चा भी है। जबकि उसके भारत में दो बड़े बच्चे हैं। (15 Salon se Farar Mrit ghoshit Dhokhebaj Arrest)
इधर कुछ समय पूर्व आरोपित भारत में दिखा था जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी लेकिन उस समय वह नेपाल भागने में कामयाब हो गया था। इस बार दिनेश फिर से भारत में रह रहे परिवार से मिलने के लिए आया था और इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। (15 Salon se Farar Mrit ghoshit Dhokhebaj Arrest)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (15 Salon se Farar Mrit ghoshit Dhokhebaj Arrest)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।