December 23, 2025

पति व 2 बच्चों को छोड़कर बच्चों के ट्यूशन शिक्षक से शादी करना चाहती थी, उसने भीमताल झील में डुबोकर मार डाला…. अर्धनग्नावस्था में मिली थी, हत्यारा गिरफ्तार..

0
(Why only Boys Arrested in Minors Love Affairs) (Drug Addict Son of Policeman Arrested for Thefts Drug Addict Son of Policeman Arrested for Thefts (3 Accused Arrested for attacking PSI in Rudrapur) (Accused of Cyber Fraud of Rs 3-20 Crore Arrested)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

🕊️ पुष्पा हत्याकांड: प्रेम में बाधा बनी महिला की प्रेमी ने झील में डुबोकर की हत्या, दिल्ली से उत्तराखंड बुलाकर दी गई दर्दनाक मौत, अब 25 हजार के इनामी आरोपित को भेजा गया जेल

नवीन समाचार, जालौन, 12 जुलाई 2025 (Story of Dead Body of Lady Found in Bhimtal Lake)अवैध संबंधों का अंजाम हमेशा ही बुरा होता है।  उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित भीमताल झील में बीते माह मिले एक 30 वर्षीय महिला के अर्धनग्नावस्था में मिले शव के मामले में उत्तर प्रदेश की जालौन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपित और महिला के प्रेमी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार यह हत्या पूर्व नियोजित थी, जिसे प्रेम संबंधों में गहराते तनाव के चलते अंजाम दिया गया। यह भी पढ़ें : शादी के 11 वर्ष बाद भीमताल झील में अर्धनग्नावस्था में मिली 2 बच्चों की माँ, साथ में था पति की जगह प्रेमी ! हत्या, प्रेम-प्रसंग या आत्महत्या ?

शादी के 11 वर्ष बाद भीमताल झील में अर्धनग्नावस्था में मिली 2 बच्चों की माँ, साथ में था पति की जगह प्रेमी ! हत्या, प्रेम-प्रसंग या आत्महत्या ?

ट्यूशन से शुरू हुआ था रिश्ता, बना हत्या का कारण

यूपी के जालौन से लापता हुई महिला का शव मिला अर्धनग्न अवस्था में, किसके साथ  नैनीताल गई थी खोज रही पुलिस? - uttranewsपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित अभिषेक मूलतः जालौन जनपद के डकोर कस्बे का निवासी है। वह दिल्ली में होटल में काम करता था, लेकिन कुछ समय पूर्व वापस गांव लौट आया और ट्यूशन पढ़ाने लगा था। इसी दौरान उसकी पहचान गांव की विवाहित महिला पुष्पा से हुई, जो दो बच्चों की मां थी। पुष्पा का विवाह वर्ष 2016 में ऋषि तिवारी से हुआ था।

half naked body of a missing woman from Jalaun was found in Bhimtal lake  police is searching with whom she had gone जालौन से लापता महिला का अर्धनग्न  शव भीमताल में मिला,अभिषेक ने पुष्पा के बच्चों को पढ़ाने के बहाने घर आना-जाना शुरू किया, और धीरे-धीरे दोनों के मध्य प्रेम संबंध बन गए। पुष्पा पति को छोड़कर अभिषेक के साथ जीवन बिताने पर अड़ी थी, लेकिन अभिषेक शादी के लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। अंततः अभिषेक ने पुष्पा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

दिल्ली बुलाकर की साजिश, शराब के नशे में विवाद बना हत्या का कारण

27 मई को पुष्पा पति के साथ मायके जालौन जा रही थी, लेकिन रास्ते से ही पति को वापस भेजकर वह झांसी के रास्ते दिल्ली पहुंच गई। वहीं से अभिषेक उसे उत्तराखंड लेकर गया। देहरादून, ऋषिकेश व मसूरी होते हुए दोनों 5 जून को नैनीताल पहुंचे और 6 जून को भीमताल के एक होटल में रुके। यहां शराब पीने के बाद नशे में पुष्पा ने अपने पति को फोन कर बच्चों से बात की, इससे अभिषेक भड़क गया। रात एक बजे के करीब वह पुष्पा को झील किनारे ले गया, जहां दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ।

डुबोकर की हत्या, 7 जून को मिला था शव (Story of Dead Body of Lady Found in Bhimtal Lake)

नशे की हालत में पुष्पा ने अभिषेक का कॉलर पकड़ लिया, तो अभिषेक ने गुस्से में उसे झील की ओर धकेल दिया और स्वयं झील में उतरकर उसे पानी में डुबोकर मार डाला। पुष्पा का शव 7 जून को भीमताल झील के किनारे मिला था। 9 जून को पुष्पा की शिनाख्त उसके पति ऋषि तिवारी ने की थी। उसकी तहरीर पर अभिषेक के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि अभिषेक को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Story of Dead Body of Lady Found in Bhimtal Lake, Bhimtal Murder Case, Uttarakhand Crime News, Woman Murdered In Bhimtal)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :