(Another Foetus found in Rudrapur-Creating panic (21 Year Girl Gave Birth in Toilet of Bus Station)प्रतीकात्मक चित्र
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, चंपावत, 2 जून, 2024 (Mentally ill Widow Woman is 5 months Pregnant)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के लोहाघाट से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मानसिक रूप से अस्वस्थ विधवा महिला 5 महीने से गर्भवती है। आरोप है कि उसके शादीशुदा देवर ने उसका यह हाल किया है। पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपित देवर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अलबत्ता देवर भी बड़ा दावा कर रहा है।

(Mentally ill Widow Woman is 5 months Pregnant)प्राप्त जानकारी के अनुसार बारकोट विकास खंड के एक गांव निवासी महिला के पति की लगभग डेढ़ वर्ष पहले मौत हो गई थी, तब से वह अपने सास-ससुर के साथ रहती है और पति की असामयिक मृत्यु के कारण मानसिक रूप से अस्वस्थ है। महिला के दो बच्चे हैं। इधर महिला को जब बार-बार पेट दर्द होने लगा तो, उसके ससुर महिला को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने महिला की जांच की, तभी पता चला कि महिला 5 महीने की गर्भवती है। इस संबंध में टनकपुर थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद टनकपुर पुलिस ने मामले को लोहाघाट पुलिस को सौप दिया।

देवर ने किया आरोपों से इंकार, की डीएनए जांच की मांग (Mentally ill Widow Woman is 5 months Pregnant)

बताया जा रहा है कि आरोपित देवर शादी-शुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। वह पेशे से गाड़ी चलाता है। आरोपित देवर खुद पर लगे आरोपों को निराधार व झूठा बता रहा है, उसके द्वारा थाने में डीएनए टेस्ट कराने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा द्वारा की जा रही है, जल्द जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। (Mentally ill Widow Woman is 5 months Pregnant)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mentally ill Widow Woman is 5 months Pregnant, Pregnant, Garbhwati, Champawat, Lohaghat, Rape, Apno dwara Apradh, Dushkarm, Mentally ill, Widow, Woman, Barakot,)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed