बड़ा समाचार: राज्य में श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में होगी 25 प्रतिशत की वृद्धि
-देहरादून में आज हुई श्रम विभाग की ‘न्यूनतम वेतन समिति’ की बैठक में लिया गया निर्णय, अब मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी नयी दरें
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मार्च 2024 (Minimum Wages will increase by 25 percent in UK)। श्रम विभाग की ‘न्यूनतम वेतन समिति’ ने ‘न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948’ की धारा 5 के अंतर्गत मजदूरी की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की संस्तुति कर दी है।
‘न्यूनतम वेतन समिति’ की अध्यक्ष श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुऐ समिति के सदस्य नैनीताल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब समिति की संस्तुतियों को अब मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद न्यूनतम वेतन की दरें राज्य में लागू हो जाएंगी। इससे राज्य के करीब 10 लाख कर्मचारियों को आगामी माह यानी 1 अप्रैल से वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ मिलेगा।
इन दरों में होगी 25 प्रतिशत की वृद्धि (Minimum Wages will increase by 25 percent in UK)
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 1 लाख या इससे अधिक की जनसंख्या वाले नगरों में अकुशल श्रमिकों को 10031, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 10624, कुशल श्रमिकों को 11218, लिपिक श्रेणी 1 को 12220 व लिपिक श्रेणी 2 को 11472 रुपए जबकि एक लाख से कम आबादी वाले नगरों के लिये अकुशल श्रमिकों को 9913, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 10488, कुशल श्रमिकों को 11070, लिपिक श्रेणी 1 को 12028 व लिपिक श्रेणी 2 को 11311 रुपए आदि दरें 31 मार्च 2024 तक के लिये स्वीकृत हैं। अब यह दरें न्यूनतम 12391 से 15275 रुपये तक हो जाएंगे। (Minimum Wages will increase by 25 percent in UK)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minimum Wages will increase by 25 percent in UK)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।