December 24, 2025

मृत्यु से पूर्व वीडियो बनाकर अपनी मृत्यु का सनसनीखेज राज बता गया फंदे पर लटका व्यक्ति, हत्या की बात आयी सामने…

0
Arop
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, बागेश्वर, 1 जुलाई 2024 (Person revealed the sensational secret of death)। बीते शनिवार की रात बागेश्वर तहसील क्षेत्र के भैरूचौबट्टा में एक युवक का शव एक वाहन में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला था। इस घटना में दिलचस्प बात सामने आयी है कि मृतक आखिरी सांसें लेते हुए अपनी मृत्यु का राज खोला है। मृतक वीडियो बनाकर हत्यारों का नाम बता गया है। पढ़ें पूर्व समाचार : वाहन में लटका मिला युवक का शव

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/dead-body-of-youth-found-hanging-in-vehicle/

(Person revealed the sensational secret of death) Prem prasang men suicideविदित हो कि भैरूचौबट्टा में मैक्स वाहन संख्या यूके02टीए-1524 में भैरूचौबट्टा निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र केशर राम का शव रस्सी के सहारे लटका मिला था। यह भी था कि मृतक के पैर जमीन से टिके हुए थे। इस आधार पर मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगने के बाद उसकी हत्या किये जाने की संभावना भी लग रही थी।

मृत्यु से पूर्व वीडियो बनाकर खोला मृत्यु का राज (Person revealed the sensational secret of death)

वहीं, अब राजस्व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो मिला है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिये गांव के ही नवीन और नीरज नाम के दो लोगों का नाम लेते हुए बताया है इन दोनों ने उसके सिर पर शीशे फोड़े हैं। अगर उसे कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी इन लोगों की होगी।

इसके बाद मृतक के भाई प्रकाश चंद्र ने राजस्व पुलिस में गांव के ही नवीन नाथ उर्फ नब्बू और नीरज के विरुद्ध नामजद शिकायत की है। साथ ही मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चरी के बाहर पुलिस, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी होने तक शव न उठाने की घोषणा भी की।

ऐसे में एसडीएम मोनिका ने मोर्चरी पहुंचकर मृतक के परिजनों को आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज होने की जानकारी दी और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। यह भी कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला नागरिक पुलिस को सौंपा जाएगा। (Person revealed the sensational secret of death)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Person revealed the sensational secret of death, Arop, Murder Mystry, Suspecious Death, Revealed, Bageshwar, Before death, Hanging, Sensational secret of death)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :