मृत्यु से पूर्व वीडियो बनाकर अपनी मृत्यु का सनसनीखेज राज बता गया फंदे पर लटका व्यक्ति, हत्या की बात आयी सामने…

नवीन समाचार, बागेश्वर, 1 जुलाई 2024 (Person revealed the sensational secret of death)। बीते शनिवार की रात बागेश्वर तहसील क्षेत्र के भैरूचौबट्टा में एक युवक का शव एक वाहन में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला था। इस घटना में दिलचस्प बात सामने आयी है कि मृतक आखिरी सांसें लेते हुए अपनी मृत्यु का राज खोला है। मृतक वीडियो बनाकर हत्यारों का नाम बता गया है। पढ़ें पूर्व समाचार : वाहन में लटका मिला युवक का शव
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/dead-body-of-youth-found-hanging-in-vehicle/
विदित हो कि भैरूचौबट्टा में मैक्स वाहन संख्या यूके02टीए-1524 में भैरूचौबट्टा निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र केशर राम का शव रस्सी के सहारे लटका मिला था। यह भी था कि मृतक के पैर जमीन से टिके हुए थे। इस आधार पर मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगने के बाद उसकी हत्या किये जाने की संभावना भी लग रही थी।
मृत्यु से पूर्व वीडियो बनाकर खोला मृत्यु का राज (Person revealed the sensational secret of death)
वहीं, अब राजस्व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो मिला है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिये गांव के ही नवीन और नीरज नाम के दो लोगों का नाम लेते हुए बताया है इन दोनों ने उसके सिर पर शीशे फोड़े हैं। अगर उसे कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी इन लोगों की होगी।
इसके बाद मृतक के भाई प्रकाश चंद्र ने राजस्व पुलिस में गांव के ही नवीन नाथ उर्फ नब्बू और नीरज के विरुद्ध नामजद शिकायत की है। साथ ही मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चरी के बाहर पुलिस, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी होने तक शव न उठाने की घोषणा भी की।
ऐसे में एसडीएम मोनिका ने मोर्चरी पहुंचकर मृतक के परिजनों को आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज होने की जानकारी दी और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। यह भी कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला नागरिक पुलिस को सौंपा जाएगा। (Person revealed the sensational secret of death)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Person revealed the sensational secret of death, Arop, Murder Mystry, Suspecious Death, Revealed, Bageshwar, Before death, Hanging, Sensational secret of death)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।