भारी बारिश और बर्फबारी से 6 जनपदों में प्रभावित हुई पुलिस आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा

नवीन समाचार, देहरादून, 1 मार्च 2025 (Police Constable Physical Exam Test New Dates)। प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 6 जनपदों में पुलिस आरक्षी की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी। अब यह परीक्षा अलग-अलग जिलों में दो से सात मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।
बारिश और बर्फबारी से बाधित हुई परीक्षा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग की पुलिस आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पीएसी, आईआरबी (पुरुष) की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 जिलों के 12 केंद्रों पर 24 फरवरी से शुरू हुई थी। शुक्रवार को भी परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन मौसम प्रतिकूल होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
नए कार्यक्रम के अनुसार होगी परीक्षा
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अब परीक्षा निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित की जाएगी:
- 7 मार्च: पुलिस लाइन, अल्मोड़ा
- 3 मार्च: पुलिस लाइन, बागेश्वर व चंबा (टिहरी)
- 2 मार्च: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, चंपावत
- 4 मार्च: पुलिस लाइन, गोपेश्वर (चमोली)
- 5 मार्च: पुलिस लाइन, कंडोलिया ग्राउंड (पौड़ी)
- 6 मार्च: पुलिस लाइन, पिथौरागढ़
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के साथ पहुंचें। उसी से उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
एलटी प्राइमरी व कंप्यूटर शिक्षा परीक्षा दो मार्च को
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहायक अध्यापक (प्राइमरी) और सहायक अध्यापक (कंप्यूटर शिक्षा) की परीक्षा भी दो मार्च को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का समय इस प्रकार रहेगा:
- प्रथम पाली (सुबह 9:00 से 11:00 बजे): सहायक अध्यापक (प्राइमरी)
- द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 से 4:00 बजे): सहायक अध्यापक (कंप्यूटर शिक्षा)
आयोग द्वारा इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सलाह (Police Constable Physical Exam Test New Dates)
आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के अचानक बदलाव को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। (Police Constable Physical Exam Test New Dates)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Police Constable Physical Exam Test New Dates, Uttarakhand News, Police Bharti Update, Police Constable Physical Efficiency Test New Dates, Police constable physical efficiency test affected in 6 districts due to heavy rain and snowfall, heavy rain and snowfall, , Uttarakhand, Police Recruitment, Physical Test, Examination, Heavy Rain, Snowfall, UKSSSC, Subordinate Services Selection Commission, Police Constable, Almora, Bageshwar, Chamoli, Pithoragarh, Champawat, Tehri, Pauri, Admit Card, LT Exam, Primary Teacher, Computer Education,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.