18 मार्च को थी शादी, दूल्हे की बाइक दुर्घटना में हो गयी मौत, दूल्हा-दुल्हन दोनों के घर में शोक…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 12 मार्च 2024 (Before Wedding Groom Died in a Bike Accident)। जनपद के एक गांव में आगामी 18 मार्च को एक युवक की शादी होनी थी। घरवाले शादी की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर से घर में शोक छा गया। युवक की मौत के बाद लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
अज्ञात वाहन ने कुचल दिया (Before Wedding Groom Died in a Bike Accident)
लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती-मंगलवार देर रात्रि हरिद्वार जनपद के लक्सर-बालावाली मार्ग पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान लक्सर क्षेत्र के आकोढा गांव निवासी आदेश पुत्र वेदपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आदेश की 18 मार्च को शादी होनी थी। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। (Before Wedding Groom Died in a Bike Accident)
दुर्घटना के बाद युवक के घर व लड़की पक्ष के यहां मातम छाया हुआ है। मृतक सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। आदेश तीन बहनों के बाद छोटा भाई था। हादसे के बाद से मृतक के घर सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। (Before Wedding Groom Died in a Bike Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Before Wedding Groom Died in a Bike Accident)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।