⚡ 7 वर्ष पूर्व पत्नी की हत्या, अब ट्यूशन टीचर की करंट से संदिग्ध मौत! बेटी अनन्या है एकमात्र गवाह 🕯️

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 जुलाई 2025 (Wife Murdered 7Years Ago-Now Husband by Electric)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बेड़ापोखरा फूलचौड़ में सात वर्ष पूर्व घर में घटी एक नृशंस घटना में पत्नी की हत्या व पति को अधमरा छोड़ जाने के बाद अब उसी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। इस रहस्यमयी घटनाक्रम ने क्षेत्रवासियों को फिर स्तब्ध कर दिया है। घटना की जांच में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।
2018 में घर में हुई थी भीषण हत्या की घटना-घर में करंट से झुलसने के बाद चिकित्सालय में मृत घोषित
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से शांतिपुरी निवासी 47 वर्षीय भुवन चंद्र भट्ट विगत कई वर्षों से हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ापोखरा में अपनी पत्नी व बेटी अनन्या के साथ रहकर घर पर ही विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे। बुधवार सुबह जब वह पानी की मोटर चालू कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गये। उन्हें तत्काल स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि जिस मोटर से उन्हें करंट लगा, वह उनके घर के बाहर लगी थी और संभवतः बारिश का पानी उसमें पहुंचने के कारण विद्युत प्रवाह हुआ, जो उनकी मृत्यु का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
7 साल पहले हुई पत्नी की हत्या, स्वयं भी हुए थे घायल-हत्याकांड के समय बेटी अनन्या बची थी रिश्तेदारी में होने से
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में जून माह में भुवन चंद्र भट्ट के घर में एक बड़ी आपराधिक घटना हुई थी। बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी पहली पत्नी राधा भट्ट की निर्मम हत्या कर दी थी और भुवन को बुरी तरह घायल कर अधमरा कर दिया था। बदमाशों ने घर से लाखों रुपये की नकदी, आभूषण व मोटरसाइकिल भी लूट ली थी। सौभाग्यवश उस समय उनकी सात वर्षीय बेटी अनन्या रिश्तेदारी में होने के कारण इस भयंकर त्रासदी से बच गई थी।
इस भीषण हत्याकांड को हल्द्वानी नगर में लेकर पूरे राज्य में चर्चा का विषय माना गया था। तत्कालीन समय में पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की थीं, और बाद में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया था।
दूसरी शादी के बाद फिर मृत्यु, परिजन स्तब्ध-पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य (Wife Murdered 7Years Ago-Now Husband by Electric)
घटना के बाद परिजनों ने जानकारी दी कि राधा की मृत्यु के कुछ वर्षों पश्चात भुवन ने दूसरी शादी कर ली थी और पारिवारिक जीवन में पुनः स्थिरता लौटने का प्रयास किया था। अब उनकी इस प्रकार हुई आकस्मिक मृत्यु से परिजन गहरे दु:ख की स्थिति में हैं।
कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण विद्युत करंट प्रतीत हो रहा है, किंतु वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही लग सकेगा। पुलिस इस पूरे मामले की संवेदनशीलता से जांच कर रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Wife Murdered 7Years Ago-Now Husband by Electric, Uttarakhand Teacher Death, Haldwani Suspicious Death, Wife Murder Case, Bedapokhra News, Haldwani Crime News, Bhuvan Chandra Bhatt Case, Electric Shock Death, Teacher Wife Murder, Ananya Bhatt Survivor, Haldwani Police Investigation,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
