ग्राम विकास अधिकारी के पास मिली आय से 3 गुना अधिक और पत्नी के पास भी अकूत संपत्ति, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार..

नवीन समाचार, हरिद्वार, 27 सितंबर 2024 (Officer Arrested having 314 percent more Income) । आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में हरिद्वार के लक्सर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी को सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की जांच में ग्राम विकास अधिकारी के पास 300 प्रतिशत से अधिक संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। आरोपित ग्राम विकास अधिकारी रामपाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी।
आय से 4.72 करोड़ से अधिक कमाए (Officer Arrested having 314 percent more Income)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया कि 1 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2018 तक आरोपित ने वैध स्रोतों से कुल 1,50,52,159 रुपए की आय अर्जित की, जबकि इस अवधि में उसका कुल व्यय 6,23,32,159 रुपए पाया गया। यह आय के मुकाबले 4,72,80,000 रुपए अधिक था, जो कि कुल आय से 314 प्रतिशत ज्यादा है।
आय से अधिक संपत्ति पर पूछताछ के दौरान आरोपित रामपाल से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पत्नी के नाम पर मिली इतनी संपदा
जांच में आरोपित की पत्नी के नाम पर विभिन्न संपत्तियां पाई गईं, जिनमें जनपद हरिद्वार में 7 भू-खंड, गाजियाबाद में 1 डुप्लेक्स बिल्डिंग और 1 भू-खंड, बुलंदशहर में 1 भू-खंड शामिल हैं। इसके अलावा, 1 मर्सडीज कार (मूल्य 50 लाख रुपए), 1 हुंडई कार (मूल्य 24 लाख रुपए), और 3 दुपहिया वाहन (2 एक्टिवा और 1 बुलेट) भी आरोपित के पास पाए गए।
विवेचना के बाद पर्याप्त तथ्यों के आधार पर शासन ने आरोपित रामपाल के विरुद्ध न्यायालय में अभियोजन चलाने की अनुमति प्रदान की। इसी क्रम में आज उसे देहरादून स्थित सतर्कता सेक्टर कार्यालय में हिरासत में लिया गया।
विजिलेंस की अपील:
यदि किसी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी या लोक सेवक द्वारा अवैध रूप से रिश्वत या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी हो, तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना दें। (Officer Arrested having 314 percent more Income)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Officer Arrested having 314 percent more Income, Uttarakhand News, Haridwar News, Correction News, Officer Arrested, Officer having 314 percent more Income, Gram Vikas Adhikari Giraftar, Vigilance,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.