
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मई 2023। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के शुक्रवार को हुए चुनाव के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी व सचिव पद पर भानु प्रताप मौनी ने विजय हासिल की है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप परगाई व संयुक्त सचिव पद पर दीपक दानू ने जीत दर्ज की है।
शुक्रवार को गहमागहमी के बीच सुबह साढ़े 10 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल चार पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तक जारी रही। मतगणना के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। बताया कि बार चुनाव में कुल पंजीकृत 273 अधिवक्ताओ में से 226 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया।
अध्यक्ष पद पर विजयी रहे मनीष मोहन जोशी को 140 जबकि दूसरे स्थान पर रहे अशोक मौलेखी को 42 व तीसरे स्थान पर रही मंजू कोटलिया को 31 मत मिले। सचिव पद पर विजयी भानु प्रताप मौनी को 116 व संजय सुयाल को 101 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप परगाई ने जीत दर्ज की उन्हें 134 मत मिले जबकि तारा आर्या को 89 मतों से संतोष करना पड़ा। वही वही संयुक्त सचिव पद पर दीपक दानू को 143 व मेघा उप्रेती सुयाल को 66 मत प्राप्त हुए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य के 5 पदों पर सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरन आर्या, मोहम्मद खुर्शीद व जितेंद्र बंगारी निर्विरोध निर्वाचित हुवे थे। परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी व सचिव भानु प्रताप मौनी सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वह एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला के साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी बीके सांगुड़ी,, ओंकार गोस्वामी प्रमोद बहुगुणा, शिवांशु जोशी व कार्यालय सहायक गौतम कुमार ने योगदान दिया।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।