10 लाख की स्मैक पकड़ी, तस्करी में आया भीम आर्मी के प्रमुख के करीबी का नाम…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 नवंबर 2024 (Smack Taskar Bhimtal Army ke Pramukh ka Karibi)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद कीश्यामपुर पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित शांतनु कुमार पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार निवासी पड़ली नगीना बिजनौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। आरोपित उत्तर प्रदेश के नगीना से स्मैक लेकर देहरादून सप्लाई करने जा रहा था। इसके साथ ही स्मैक तस्करी में उपयोग हो रही बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
भीम आर्मी के पदाधिकारी पर लगे आरोप (Smack Taskar Bhimtal Army ke Pramukh ka Karibi)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित शांतनु कुमार ने पूछताछ में बताया कि स्मैक उसे बिजनौर निवासी भीम आर्मी के पदाधिकारी राहुल चौधरी ने उपलब्ध कराई थी। राहुल चौधरी भीम आर्मी के बिजनौर का महासचिव हैं, उस पर कई इलाकों में स्मैक की तस्करी करने का आरोप है। पुलिस ने जानकारी दी कि राहुल चौधरी भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का करीबी है। वह वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि शांतनु कुमार के बयान के आधार पर अब राहुल चौधरी की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। यह भी बताया गया कि राहुल चौधरी पहले भी ड्रग्स सप्लाई के आरोप में जेल जा चुका है।
गाड़ियों की नियमित चेकिंग के दौरान मिली सफलता
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात नीलेश्वर मंदिर के पास बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों और संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर तेजी से हरिद्वार की ओर जा रहा था। रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
अन्य तस्करों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतनु कुमार से पूछताछ के आधार पर अन्य नशा तस्करों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। स्मैक पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, और कांस्टेबल अनिल रावत शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Smack Taskar Bhimtal Army ke Pramukh ka Karibi, Smack Taskari, Bhimtal Army, Bhimtal Army Pramukh Chandra Shekhar ka Karibi Smack Taskar, Smack Taskar Giraftar)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.