उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: दो चरणों में होगा मतदान, आज से लागू हुई आचार संहिता

नवीन समाचार, देहरादून, 21 जून 2025 (Uttarakhand Panchayat Elections 2025-Voting will) । उत्तराखंड के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को सार्वजनिक कर दी गई है। इसी के साथ प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो गई है और आचार संहिता लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने पत्रकारों को आगामी चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), तथा जिला पंचायत सदस्य के कुल 66 हजार से अधिक पदों पर यह चुनाव कराया जाएगा।
आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण, अधिसूचना जारी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जून को पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी, जिसके बाद सचिव पंचायती राज द्वारा अधिसूचना जारी की गई। अब 23 जून को सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में अधिसूचना जारी करेंगे। नामांकन 25 जून से 28 जून तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक की जाएगी, जबकि 2 जुलाई को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेंगे।
दो चरणों में होगा चुनाव
प्रथम चरण का प्रतीक आवंटन 3 जुलाई को होगा, तथा मतदान 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण का प्रतीक आवंटन 8 जुलाई को और मतदान 15 जुलाई को कराया जाएगा। मतगणना की तिथि 19 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। मतगणना विकासखंड स्तर पर कराई जाएगी।
4.5 लाख नए मतदाता, 10 हजार मतदान केंद्र
इस बार 4,56,793 नए मतदाता पहली बार पंचायत चुनाव में भाग लेंगे। कुल मतदाता संख्या में यह 10.5% की वृद्धि है। राज्य में लगभग 10 हजार मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां एक बूथ पर औसतन 750 मतदाता होंगे। चुनाव प्रक्रिया के संचालन में 95 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी और 35,700 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में 5600 वाहन लगाए जाएंगे। 55 सामान्य पर्यवेक्षक और 12 आरक्षित पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। हालांकि व्यय प्रेक्षक नहीं होंगे, परंतु व्यय निगरानी का दायित्व जिला स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया है।
संवेदनशील क्षेत्रों में होगी विशेष निगरानी
राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आबकारी, पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त निगरानी टीमें गठित की हैं। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। देहरादून जिले के तीन ब्लॉकों में पहले और तीन ब्लॉकों में दूसरे चरण में चुनाव कराया जाएगा, जबकि बागेश्वर जिले के तीनों ब्लॉकों में एक ही चरण में मतदान होगा। दूरदराज के क्षेत्रों को पहले चरण में शामिल किया गया है ताकि संभावित मानसून व्यवधान से बचा जा सके।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सहयोग की व्यवस्था की गई है। आयोग ने 18001804280 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। साथ ही, आपदा प्रबंधन सचिव को मौसम के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand Panchayat Elections 2025-Voting will, Uttarakhand Panchayat Election 2025, Panchayat Chunav Uttarakhand, Uttarakhand Election News, State Election Commission Uttarakhand, Panchayat Election Schedule, Voter List Uttarakhand, Election Code of Conduct, Gram Pradhan Election, Zila Panchayat Member Election, BDC Member Election, Voter Awareness, New Voters Uttarakhand, Panchayat Chunav Dates, Panchayat Chunav Bageshwar, Panchayat Chunav Dehradun, Uttarakhand Panchayat Poll Counting, Election Observers Uttarakhand, Divyang Voters Facility, Voting Booths Uttarakhand, Election Insurance Cover,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।
