सरोवरनगरी में हुआ वर्ष का पहला हिमपात, आनंद लेने उमड़े सैलानी… ऐसे हुए हालात…

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जनवरी 2025 (First Snowfall of the year in Nainital-Tourists)। सरोवरनगरी नैनीताल में रविवार को इस मौसम का दूसरा एवं इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही सैलानी नगर में और नगर में सप्ताहांत पर पहले से बड़ी संख्या में मौजूद सैलानी नगर के हिमाच्छादित ऊंचाई वाले स्थानों की ओर उमड़ पड़े। इससे खासकर नगर की किलबरी रोड पर हिमालय दर्शन के पास सैलानियों और प्राकृतिक बर्फ देखने के शौकीन नगर वासियों का जमावड़ा लग गया और सभी ने मन भरने तक बर्फ में खेलने का आनंद लिया।
यातायात रहा प्रभावित-लगा जाम (First Snowfall of the year in Nainital-Tourists)
इस दौरान बारापत्थर के पास भारी बर्फबारी से काफी देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी के माध्यम से बर्फ हटाई। जबकि इससे आगे किलबरी रोड पर सैलानियों के उमड़ने से वाहनों का जाम लग गया और दोपहिया वाहन भी आगे नहीं बढ़ पाए और घंटों फंसे रहे। इधर नगर में सुबह से दोपहर बाद तक बिजली की आपूर्ति भी मेहरागांव से आने वाली मुख्य लाइन में खराबी आने के कारण बाधित रही। इससे लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर रहे।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की पहाड़ों पर 11 व 12 जनवरी को मौसम खराब होने, बारिश-बर्फबारी होने की ‘येलो’ स्तर की चेतावनी के बीच नगर में रात्रि में बर्फबारी हुई। हालांकि सुबह के समय बारिश भी होने के कारण निचले क्षेत्रों में पड़ी बर्फ पिघल भी गयी, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्र व खासकर पेड़ सुबह धूप निकलने के बाद भी बर्फ के सफेद फाहों से लकदक नजर आये।
हालांकि धूप पड़ने वाले स्थानों पर जल्दी यह बर्फ भी पिघल गयी, लेकिन उत्तरी ढाल के धूप न पड़ने वाले स्थानों पर बर्फ की उपस्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा। 
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(First Snowfall of the year in Nainital-Tourists, Nainital News, Snowfall in Nainital, The first snowfall of the year happened in Sarovarnagari, tourists flocked to enjoy, Nainital Weather, Nainital Mausam, Weather, Mausam, Himpat, Nainital men Himpat,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।










यातायात रहा प्रभावित-लगा जाम 
सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.