भारी बारिश की ‘रेड अलर्ट’ चेतावनी सही साबित, 3 राज्य मार्गों सहित 2 दर्जन सड़कें बंद, नंदा देवी मेले का मुख्य गेट ढहा

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2024 (Red alert warning of Heavy Rain Gate collapsed)। मौसम विभाग की भारी बारिश की ‘रेड अलर्ट’ चेतावनी पहाड़ों पर सही साबित हुई है। जिला एवं मंडल मुख्यालय में रात्रि से ही बारिश शुरू हो गयी थी, जो कभी तेज और कभी हल्की बौछारों के साथ समाचार लिखे जाने तक जारी है।
इस कारण नगर में अनेक लोगों के घरों में पानी घुस गया और नगर के डीएसए मैदान में नंदा देवी महोत्सव के तहत लगा मेला भी दूसरे दिन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बारिश व हवाओं के कारण मेला परिसर में लगा मुख्य गेट जिसके नीचे से आगे माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा गुजरती है, जमीन पर गिर गया है। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा कोई जानलेवा दुर्घटना भी हो सकती थी।
कार्य की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न
गेट के गिरने से गेट निर्माण कराने वाली नगर पालिका और संबंधित ठेकेदार पर भी कार्य की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं, क्योंकि इस दौरान कोई अधिक गति से आंधी-तूफान जैसा नहीं आया था।
साथ ही दुकानों में भी पानी घुस गया है। आज दुकानें सुबह से खुल ही नहीं पायी हैं। झूले भी नहीं चल पाये हैं। दुकानदार किसी तरह पन्नी लगाकर सामान बचाने की कोशिश में जुटे हैं, जबकि कुछ गाड़ियों में सामान भरते भी नजर आ रहे हैं।
मेले को दो दिन आगे बढ़ाने की मांग
इन स्थितियों के बीच नगर पालिका के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर, आगे 14 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मेले को दो दिन आगे बढ़ाने की मांग की है।
बारिश से 3 राज्य मार्गों सहित 21 सड़कें बंद (Red alert warning of Heavy Rain Gate collapsed)
नैनीताल। सुबह 8 बजे तक नैनीताल जनपद में हल्द्वानी में सर्वाधिक 138 मिमी, नैनीताल में 67 मिमी, बेतालघाट में 62.5 मिमी, कैंचीधाम में 60.3 मिमी, धारी में 45 मिमी, मुक्तेश्वर में 46.6 मिमी व कालाढुंगी में 37 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी। इस कारण जनपद में 3 राज्य मार्ग तल्ली सेठी-बेतालघाट-रामनगर, रामनगर-भंडारपानी व गर्जिया बेतालघाट, प्रमुख जिला मार्ग भुजान-बेतालघाट के साथ 17 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये हैं, और इनकी संख्या और अधिक बढ़ने का अनुमान है। (Red alert warning of Heavy Rain Gate collapsed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Red alert warning of Heavy Rain Gate collapsed, Nainital Weather, Mausam, Weather Report, Nainital Mausam, Weather, Red alert, warning of Red,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.