4 दिनों से गायब फौजी के पिता का शव पेड़ पर लटका मिला

नवीन समाचार, चंपावत, 14 जुलाई 2024 (The Body of Father of a Soldier Found hanging)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के धूनाघाट क्षेत्र के जंगल में रविवार को एक सैनिक के पिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
10 जुलाई से थे गायब (The Body of Father of a Soldier Found hanging)
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट थाने के उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर ने बताया कि मृतक की पहचान 52 वर्षीय महेश सिंह पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम कमलेख के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक 10 जुलाई को अपने घर से बिना बताए लापता हो गए थे। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद परिजनों की शिकायत पर 12 जुलाई को लोहाघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक धर्मेद्र प्रसाद को सौंपी गई है। मृतक के दो पुत्र हैं। एक पुत्र भारतीय सेना में तथा दूसरा घर पर रहता है। घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (The Body of Father of a Soldier Found hanging, Maut, Suicide, Suspicious Death, Champawat, Dead Body, Father of a Soldier, Missing, Found hanging from a tree)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।