
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मार्च 2024 (Updates on Weather, Rain, Hail Snowfall in Hills)। पूरे उत्तर भारत में बदले मौसम के मिजाज तथा मौसम विभाग की भविष्यवाणी व चेतावनी को सही साबित करते हुये कमोबेश उत्तराखंड में भी बीते 24 घंटों में मौसम ने बेहद डरावना रूप दिखाया। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे जनजीवन प्रभावित रहा।
इधर कुमाऊं मंडल के मुख्यालय नैनीताल व नैनीताल जनपद की बात करें तो यहां भी मौसम की यही स्थिति रही है। खासकर मुख्यालय नैनीताल में भी नगर की सबसे ऊंची नैना पीक चोटी और इससे लगे क्षेत्रों में बारिश व ओलाबृष्टि के साथ बर्फबारी और शहर में भारी मात्रा में ओलावृष्टि और बारिश हुई है। नगर को जोड़ने वाली पंगोट-किलबरी रोड पर हिमालय दर्शन से आगे ओलों और उसके ऊपर पड़ी बर्फ की वजह से सुबह काफी देर तक वाहनों का आवागमन ठप रहा।
सुबह से धूप खिलने के बाद फिर आसमान पर बादल छा रहे (Updates on Weather, Rain, Hail Snowfall in Hills)
जबकि इधर नगर में भी राजभवन रोड और बिड़ला रोड सहित ऊंचाई वाले मार्गों पर सुबह से वाहनों से आवागमन प्रभावित रहा। पैदल रास्तों पर भी लोग फिसलते-बचते हुए चलने को मजबूर रहे। अलबत्ता सुबह से धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके बाद आसमान पर स्थानीय बादल छाते चले गये और दिन भर नैनीताल में पर धूप-छांव का लुका-छिपी जैसा खेल चलता रहा। (Updates on Weather, Rain, Hail Snowfall in Hills)
इससे पहले भारी ओलाबृष्टि की वजह से टिन की छतों वाले अनेक घरों में पानी रात्रि में अंदर घुस गया। लोग रात्रि से ही छतों से ओलों को हटाने और सुबह से भीगे सामान कपड़ों को सुखाने का प्रयास करते देखे गये। निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ओलों की वजह से फसलों और फल-फूलों को काफी नुकसान पहुंचा है और काश्तकारों की ओर से नुकसान का ठीक से आंकलन कर मुआवजा-राहत देने की मांग की जा रही है। (Updates on Weather, Rain, Hail Snowfall in Hills)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Updates on Weather, Rain, Hail Snowfall in Hills)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।