December 13, 2025

बड़ी दुर्घटना👉🚗कालाढूंगी–बाजपुर हाईवे पर नैनीताल घूमने आ रहे गाजियाबाद के पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 बच्चियों व उनके पिता व मामा की मृत्यु; माँ सहित 3 अन्य भी गंभीर…

0
Accident Durghatna Hadsa
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 दिसम्बर 2025 (2 Girls-Father-Maternal Uncle Died in Accident)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से नैनीताल की ओर आ रहे दो परिवारों की खुशियों भरी यात्रा शुक्रवार को कालाढूंगी–बाजपुर हाईवे पर उस समय त्रासदी में बदल गई जब सरोवर नगरी से लगभग 45 किलोमीटर पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में एक युवक और उसका साला मौके पर ही मृत पाए गए, जबकि उपचार के दौरान दो मासूम बच्चियों की भी मृत्यु हो गई। पत्नी, बड़ा साला और उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हैं और काशीपुर में उपचाराधीन हैं।

नैनीताल घूमने निकले परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

2 Girls-Father-Maternal Uncle Died in Accident) Uttarakhand: भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत , पांच घायल -  Uttarakhand Morning Postपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी 28 वर्षीय प्रदीप यादव गुरुवार रात अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने निकले थे। उनके साथ पत्नी ज्योति, डेढ़ वर्ष की बेटी किट्टू, तीन वर्ष छह महीने की अनन्या, बड़ा साला विवेक यादव, छोटा साला राहुल यादव तथा विवेक का मित्र दीपांशु भी थे। गुरुवार को हंसी-खुशी यात्रा शुरू हुई थी, किंतु शुक्रवार तड़के गणप्पू के जंगल में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी भीतर फंस गए।

यह भी पढ़ें :  👉📰खटीमा में 24 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद तनाव, हृदय फटने से हुई मौत, आगजनी-बवाल के बाद नगर में निषेधाज्ञा लागू, कानून व्यवस्था कड़ी

मौके पर दो की मृत्यु, उपचार के दौरान दो मासूमों ने भी दम तोड़ा

राहगीरों की सहायता से घायलों को उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने प्रदीप और राहुल को मृत घोषित किया। जबकि गंभीर रूप से घायल अनन्या, किट्टू, ज्योति, विवेक और दीपांशु को काशीपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान किट्टू और अनन्या की भी मृत्यु हो गई, जिससे परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा। ज्योति का उपचार जारी है और उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना के संभावित कारण-“नींद की झपकी या अधिक गति हो सकते हैं” — पुलिस

Hero Imageकोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार प्रारंभिक रूप से यह प्रतीत हो रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने या अधिक गति के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। स्थान का निरीक्षण करने पर वाहन के ब्रेक के निशान मिले, किंतु टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार दबकर डिब्बे जैसी हो गई। अंतिम कारण जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।

परिवार पर टूटा गहरा संकट-घायल पत्नी और परिवार की दहाड़ें सुनकर लोग भावुक

दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक का वातावरण बन गया। प्रदीप के परिवार के अनुसार वह निजी कंपनी में कार्यरत थे और परिवार के साथ समय बिताने के उद्देश्य से नैनीताल यात्रा पर निकले थे। यात्रा के सपनों पर अचानक लगा यह अकल्पनीय ग्रहण क्षेत्र और परिजनों को व्यथित कर गया। पुलिस ने देर शाम शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

पाठक इस हृदयविदारक घटना पर अपने विचार साझा कर बताएं कि ऐसी दुर्घटनाओं पर कैसे रोक लग सकती है। 

नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों🗞️के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (2 Girls-Father-Maternal Uncle Died in Accident) : 

2 Girls-Father-Maternal Uncle Died in Accident, Nainital Road Accident, Kaladhungi Bazpur Highway Crash, Tourist Family Tragedy, Uttarakhand Road Safety News, Gajiyabad Tourist Accident, Fatal Car Crash UK, Highway Overspeed Incident, Emergency Response Uttarakhand, Families Involved In Accident, Navin Samachar Report, #uttarakhandnews #nainitalaccident #roadsafety #kaladhungi #navinsamachar

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :