नैनीताल : संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला 21 वर्षीय युवक

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 फरवरी 2025 (21-year Bareilly Youth Found Hanging in Bhimtal)। नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित विकास भवन के समीप मंगलवार सुबह एक 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। सुबह की सिर पर निकले लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बरेली निवासी युवक के रूप में हुई मृतक की पहचान (21-year Bareilly Youth Found Hanging in Bhimtal)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 21 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र पप्पू निवासी रहपुरा बरेली के रूप में हुई। युवक के शव के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली। पुलिस ने युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दे दी गई है। माना जा रहा है कि वह रात्रि में पेड़ से फंदे पर लटका होगा।
पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह स्वयं पेड़ पर फंदा डालकर लटका अथवा किसी ने इस घटना को अंजाम दिया। यदि वह स्वयं पेड़ पर फंदा डालकर लटका तो ऐसा उसने किन कारणों व परिस्थितियों में किया। विस्तृत जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(21-year Bareilly Youth Found Hanging in Bhimtal, Nainital News, Bhimtal News, Suicide, Suspicious Death, Maut, Bareilly News, Bareilly Youth, Suspicious Circumstances, Youth Found Hanging, A 21-year-old youth was found hanging from a tree under suspicious circumstances,)