उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार August 1, 2024
|

नवीन समाचार, टिहरी, 1 अगस्त 2024 (3 Family Members died due to Cloudburst in Tehri, Death due to cloudburst)। उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस क्षेत्र में बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावितों का हाल जानने के लिए क्षेत्र में पहुंचे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिसमें होटल मालिक भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और पुत्र विपिन (28) लापता हो गए थे। खोज एवं बचाव अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया।
वहीं लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला। मलबा मुंह में भर जाने के कारण विपिन को सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। रात दो बजे विपिन को पिलखी से एम्स ले जाया गया, लेकिन सभी आपातकालीन प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया और उसकी बॉडी को डीएच बौराड़ी में लाया गया।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggle2014 की काली रात आई ग्रामीणों को फिर याद
31 जुलाई 2014 की रात को भी भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव के नौताड़ तोक में बादल फटने से पांच लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए थे। उस दौरान भी कई घरों में मलबा घुसने से जन-धन का भारी नुकसान हुआ था। दस साल बाद फिर 31 जुलाई 2024 की रात को बादल फटने से नौताड़ तोक में रह रहे एक ही परिवार के तीन लोग मौत के मुंह में समा गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने की पीड़ित परिवार से फोन पर बात
नौताड़ तोक में बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जखन्याली ग्राम पंचायत की प्रधान के पति दीपक श्रीयाल से मोबाइल पर बात की। घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया और ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने पूछा कि घटना के कितनी देर बाद एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही स्थितियों को सामान्य करने की दिशा में कार्य करने को कहेंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान के पति दीपक ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां पर बादल फटने की पुनरावृत्ति हुई है। 2014 में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था और इस बार भी फिर वही स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने नौताड़ तोक में निवासरत सभी 14 परिवारों का पुनर्वास करने की गुहार लगाई है।
आपातकालीन अलर्ट (3 Family Members died due to Cloudburst in Tehri, Death due to cloudburst)
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दून समेत छह जिलों में स्कूल बंद रहेंगे, और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। (3 Family Members died due to Cloudburst in Tehri, Death due to cloudburst)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (3 Family Members died due to Cloudburst in Tehri, Death due to cloudburst, cloudburst in Tehri, Uttarakhand, Cloudburst, Uttarakhand Floods, Natural Disaster, Cloudburst, Tehri Garhwal, Rainfall, Alert, )